कपिलदेव यादव जी कि रिट पर जो एकेडमिक मेरिट की नींव रखी गई थी उस पर सुप्रीम कोर्ट से अंतिम फैसला आना शेष है।एकेडमिक टीम के महान व सीनियर अधिवक्ता सर्व श्री राकेश द्विवेदी जी ने श्रृँखलाबद्ध अंतरिम फैसले का लाभ उठाते हुए एकेडमिक भर्ती से प्रभावितों को जबर्दस्त याची राहत दिलाया।
चर्चा एकेडमिक टीम में भी शुरु हुई लेकिन एकेडमिक टीम लोगों को लूटने में विश्वाश कभी नहीं की और याचियों की दुकान लगाने की जगह 72825 शिक्षक भर्ती 2012 की पैरवी करने पर दृढ़ संकल्पित रही।जब याचियों का मार्केट बढ़ने लगा और एकेडमिक सहयोगियों में भी याची बनने की लालसा बढ़ी तो मजबूरी में एकेडमिक टीम भी याची इसलिए बनाने पर विचार किया कि यदि अपने लोगों को याची नहीं बनाये तो ये लोग टीम से टूटकर स्वार्थियों और दलाल विरोधियों से जुड़कर याची बन जायेंगे और हमारी एकेडमिक रिट पर नये विज्ञापन पर पैरवी कमजोर पड़ जायेगी।
अब बात करते हैं अचयनित याची और चयनित याचियों के बीच भ्रम फैलाने वालों की।जो कह रहे हैं चयनित याची अचयनितों को धोखा दे रहे या अचयनितों को अपने लिए खतरा मान रहे हैं।तो मैं ऐसे वाहियात और मौकापरस्त लोगों से पूछना चाहता हूँ कि आपकी तारीफ??????
क्या आप
(1)टीईटी संघर्ष मोर्चे के दलाल नहीं हैं???
(2)क्या आपने टीईटी मेरिट जिंदाबाद नहीं बोला था???
(3)क्या आप समायोजन के झुनझुने फेंककर नई पैंतरेबाजी कर खाँची भर याची बनाकर संदिग्ध नहीं हुए।
हम पूरी एकेडमिक टीम मंडली के चयनित याची ही याची लाभ के बुनियाद पर एकेडमिक मेरिट को जिंदा रखने में सफल हुए हैं जो अंतिम फैसले के इंतजार में है।
टीईटी मेरिट की पैदाईशों ने कभी टीईटी 90 नंबर पर नौकरी पक्की कराकर चंदा लूटना और खुद नौकरी मजे से करके मजा ले रहे।कभी समायोजन का राग अलापकर टीईटी पास वालों को खूब जमकर लूटा और जब इतना से भी पेट नहीं भरा तो एकेडमिक टीम के श्रेय पर खाँची भर याची बना डाला और याचियों को ऐसे लूटा जैसे लाचार नारी की इज्जत अमरीशपुरी लूटता है।सरकार भी डर गई।कोर्ट भी।जबकि ऐसे दोगले नेतृत्वों ने ये सब एकेडमिक मेरिट की लड़ाई और पैरवी कमजोर करने की खतरनाक साजिश की है।अचयनित याचियों को हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि याचियों की संख्या 68000 हो चुकी है और सरकार की बिना सक्रिय भूमिका के कोर्ट भी कहीं न कहीं गुमराह रहेगी ऐसी स्थिति में 72825 एकेडमिक शिक्षक भर्ती बहाल होने की संभावना प्रबल करती है तब सभी अचयनित याचियों का कर्तव्य और धर्म बनता है कि आप सभी चयनित एकेडमिक याचियों का समर्थन करें।भ्रामक खबर फैलाने वाले टीईटी मेरिट वाले सभी चयनित अचयनित याचियों के जन्मजात दुश्मन हैं इनके बहकावे में कोई अचयनित याची कदापि न आये।टीईटी संघर्ष मोर्चा 72825 भर्ती से एक सीट भी अधिक भरने की विरोधी रही है क्योंकि एक शीट अधिक भरते ही उनको अंतिम फैसले सपने में आने लगता है।जो कि सलभ तिवारी जैसे निशाचर टेटुए कदापि नहीं चाहते कि अंतिम फैसला आये।इसलिए अब फैसला अचयनितों को करना है कि वो चयनित याचियों के नेतृत्व के साथ भरोसे को आगे बढ़ायें।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 20 फीसदी शिक्षकों के पद खाली : जावडेकर
- सपा सरकार थी ७२८२५ की दुश्मन , फिर भी कुछ प्रश्न महत्वपूर्ण ???? : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- uppsms का मात्र एक लक्ष्य , सभी शिक्षामित्रो का समायोजन : गाजी इमाम आला
- शिक्षामित्रों का संविदा अनुबंध : कोर्ट ने शिक्षामित्र पद परिभाषित नहीं किया
- शिक्षामित्रों को मिली टीईटी (TET) से छूट: अतीत के ख़बरों से, इस खबर में कितनी है सच्चाई ????
चर्चा एकेडमिक टीम में भी शुरु हुई लेकिन एकेडमिक टीम लोगों को लूटने में विश्वाश कभी नहीं की और याचियों की दुकान लगाने की जगह 72825 शिक्षक भर्ती 2012 की पैरवी करने पर दृढ़ संकल्पित रही।जब याचियों का मार्केट बढ़ने लगा और एकेडमिक सहयोगियों में भी याची बनने की लालसा बढ़ी तो मजबूरी में एकेडमिक टीम भी याची इसलिए बनाने पर विचार किया कि यदि अपने लोगों को याची नहीं बनाये तो ये लोग टीम से टूटकर स्वार्थियों और दलाल विरोधियों से जुड़कर याची बन जायेंगे और हमारी एकेडमिक रिट पर नये विज्ञापन पर पैरवी कमजोर पड़ जायेगी।
अब बात करते हैं अचयनित याची और चयनित याचियों के बीच भ्रम फैलाने वालों की।जो कह रहे हैं चयनित याची अचयनितों को धोखा दे रहे या अचयनितों को अपने लिए खतरा मान रहे हैं।तो मैं ऐसे वाहियात और मौकापरस्त लोगों से पूछना चाहता हूँ कि आपकी तारीफ??????
क्या आप
(1)टीईटी संघर्ष मोर्चे के दलाल नहीं हैं???
(2)क्या आपने टीईटी मेरिट जिंदाबाद नहीं बोला था???
(3)क्या आप समायोजन के झुनझुने फेंककर नई पैंतरेबाजी कर खाँची भर याची बनाकर संदिग्ध नहीं हुए।
हम पूरी एकेडमिक टीम मंडली के चयनित याची ही याची लाभ के बुनियाद पर एकेडमिक मेरिट को जिंदा रखने में सफल हुए हैं जो अंतिम फैसले के इंतजार में है।
टीईटी मेरिट की पैदाईशों ने कभी टीईटी 90 नंबर पर नौकरी पक्की कराकर चंदा लूटना और खुद नौकरी मजे से करके मजा ले रहे।कभी समायोजन का राग अलापकर टीईटी पास वालों को खूब जमकर लूटा और जब इतना से भी पेट नहीं भरा तो एकेडमिक टीम के श्रेय पर खाँची भर याची बना डाला और याचियों को ऐसे लूटा जैसे लाचार नारी की इज्जत अमरीशपुरी लूटता है।सरकार भी डर गई।कोर्ट भी।जबकि ऐसे दोगले नेतृत्वों ने ये सब एकेडमिक मेरिट की लड़ाई और पैरवी कमजोर करने की खतरनाक साजिश की है।अचयनित याचियों को हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि याचियों की संख्या 68000 हो चुकी है और सरकार की बिना सक्रिय भूमिका के कोर्ट भी कहीं न कहीं गुमराह रहेगी ऐसी स्थिति में 72825 एकेडमिक शिक्षक भर्ती बहाल होने की संभावना प्रबल करती है तब सभी अचयनित याचियों का कर्तव्य और धर्म बनता है कि आप सभी चयनित एकेडमिक याचियों का समर्थन करें।भ्रामक खबर फैलाने वाले टीईटी मेरिट वाले सभी चयनित अचयनित याचियों के जन्मजात दुश्मन हैं इनके बहकावे में कोई अचयनित याची कदापि न आये।टीईटी संघर्ष मोर्चा 72825 भर्ती से एक सीट भी अधिक भरने की विरोधी रही है क्योंकि एक शीट अधिक भरते ही उनको अंतिम फैसले सपने में आने लगता है।जो कि सलभ तिवारी जैसे निशाचर टेटुए कदापि नहीं चाहते कि अंतिम फैसला आये।इसलिए अब फैसला अचयनितों को करना है कि वो चयनित याचियों के नेतृत्व के साथ भरोसे को आगे बढ़ायें।
- टेट मेरिट से लगभग सभी समस्याओ का हो सकता है समाधान
- टेट ही वो बला है जो शिक्षामित्रो को सुप्रीम कोर्ट में बचाएगी
- फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षक व शिक्षामित्रों की कमी नहीं
- 72825 में TET मेरिट से चयनितों के लिए मत्त्वपूर्ण पोस्ट,कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे जिन पर चर्चा आवश्यक है, पूर्णेश शुक्ल(महाकाल) की कलम से
- 72825 में TET मेरिट से चयनितों के लिए मत्त्वपूर्ण पोस्ट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines