ठगी मामले में होगी रिपोर्ट, नौ बाबुओं को चार्जशीट

इलाहाबाद : डाक बैंकिंग के खाता धारकों के खाते पैसा निकालने वाले डाक एजेंट के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उसके इस खेल में सहयोग करने वाले नौ बाबुओं को चार्जशीट दे दी गई है।
अल्लापुर निवासी डाक एजेंट का बेटा कई साल से डाकघर में सक्रिय था। इस दौरान उसने कइयों के खातों से लाखों रुपये निकाल लिए। जब खाताधारक अपना पैसा निकालने पहुंचे तो इसका पता चला, अफसरों ने जांच की तो मामले में नौ बाबुओं की मिलीभगत पाई गई। जिसके बाद नौ बाबूओं को चार्जशीट दी गई है। साथ ही 16 लाख रुपये की रिकवरी भी उनसे हो चुकी है। सीनियर पोस्ट मास्टर आरएन यादव ने बताया कि अब एजेंट के बेटे मनीष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
नौ लाख के गबन की जांच जारी :पिछले दिनों नौ लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इसमें भी एजेंट के बेटे पर ही पैसे निकालने का आरोप है। मामले में जांच चल रही है। क्या कागजात लगाकर पैसे निकाले गए हैं, उसके हस्ताक्षर का मिलान कराया जा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines