हर हाल में 862 के खिलाफ कोर्ट में लड़ना होगा : शिक्षा मित्रों के वकील

मित्रों नमस्कार ,पूख्ता जानकारी है कि अजय सिंघ जी ने सिन्हा जी को निर्देशित किया है कि वो 1100 कि नियौक्ति का कोर्ट में बिरोध करे और कोर्ट से ये पूछे कि किस आधार पर नीयोक्ती दी है??उधर शिक्षा मित्रों के एक वकील ने भी कहा है कि हर हाल में 862 के खिलाफ कोर्ट में लड़ना होगा ।
यही नहीँ इनका एक धड़ा सुप्रीम कोर्ट में टेट कि हर गतिविधि पर निगाह रखे हुए है अब भी समय है कि टेट वाले एक जुट हो जाये अन्यथा भारी कीमत चूकानी होगी जो कूछ भी अंदरूनी न्यूज़ है वो सही नहीँ है ,रही बात वकीलों कि तो इस केस में सुब्रमण्यम स्वामी को छोड़कर लगभग सारे सीनियर वकील कभी न कभी जुड़ चूके है अब तो जेठमलानी भी है ।।।।।।हमें कम से कम अपने एक वकील पर विश्वास करना होगा वो चाहे जो हो वकील के मामले में ठोस रणनीति होनी ही चाहिये ।।।।।मित्रों कल सेंगर जी मेरे पास फोन किये थे जो बात हम उन्हे पहले ही बता दिये थे वो ये बात कल समझे और सही समझे अब वो समझे कि अजय सिंघ क्या है ????असली विलेन या मेन विलेन तो श्रीवास्तव जी है यानी सिंह और सिन्हा के गुरू ।।।।।आज़ कि डेट में शिक्षा मित्र देश की लचर व्यवस्था का फायदा ऊठा कर तारीख पर तारीख के बहाने हम सब के सब्र टूट जाने का इन्तेज़ार कर रहे है ताकि एक तरफा फैसला करा सके पर उनके मंसूबे कामयाब कभी नहीँ होगे ,,,,अभी वक्त का यही तकाजा है की सारे टेट 2011 वाले एक हो जाये ,इसी में सबकी जीत सुनिश्चत है ।
dr santosh tiwari
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines