latest updates

latest updates

मानव संसाधन विकाश राज्य मंत्री को निम्न बातो से अवगत कराया : चंदौली टेट मोर्चा टीम

मेरे प्यारे साथियो , सुभ संध्या ,आज चंदौली टेट मोर्चा की टीम के इस चुनावी समर बेला में हमारे माननीय मानव संसाधन विकाश राज्य मंत्री ,महेंद्र नाथ पांडेय जी से पांच सदस्यीय कमेटी सहोदर भ्राता ज्योति प्रकाश के माध्यम से मिलना तय हुआ ।
जिसमे स्वयं मै, सौरभ सिंह ,ज्ञान प्रकाश धर दुबे ,प्रशांत सिंह ,धर्मेंद्र प्रताप सिंह माननीय मंत्री जी से मिलने में सफल रहे और हमने मंत्री जी को निम्न बातो से अवगत कराया ,-
1-72825 में शेष बचे पद 12091 को कोर्ट के आर्डर के अनुसार भरवाना ।
2-839 याचियों के तर्ज पर 34500 याचियों के आर्डर को कंप्लायंस कराना ।जिससे आगे के याचियों का रास्ता साफ हो सके ।
3-आर टी ई एक्ट 2009 के अनुसार केवल योग्य अभियर्थियों द्वारा पदों का भरा जाना सम्बंधित ज्ञापन दिया ।
मंत्री जी ने भरी सभा में हमारे मैटर पर लगभग
दस मिनट बोला तथा हमें यह विस्वास दिलाया कि हमारी
सरकार बनने पर आपके हितो की रक्षा की जायेगी।
मंत्री जी को शिक्षा निदेशालय की घटना स्वतः याद थी ।
और हमने उन्हें यह भी याद दिलाया कि सर हमारे प्रयास से ये मैटर आपने संसद में उठाया था ।
।।। आपके सुखद भविष्य के कामना के साथ
आपका
ज्ञान प्रकाश धर दूबे
संरक्षक चंदौली टेट मोर्चा ।
नोट -हमने सभी मुद्दे रखे कुछ नहीं छोड़ा ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates