Random Posts

सपा की शर्मनाक करारी हार पर आज़म खान मंच पर ही रोने लगे

उत्तर प्रदेश: जो लोग भारत माँ को डायन बोलते थे और भारत माता की जय के नारे लगाने में शर्म महसूस करते थे उन लोगों को यूपी की जनता ने ऐसा धोया कि हार के गम में वो अब मंच पर रोने लगे यूपी में मोदी की
ऐसी सुनामी आई जिसमें सारे के सारे विरोधी बह गये ,मोदी की सुनामी में सपा,कांग्रेस और बसपा को सूफड़ा ही साफ़ हो गया और भाजपा ऐतिहासिक 403 सीटों में से 325 सीटों पर भारी सफलता हाथ लगी।
मोदी की सुनामी में सपा के दिग्गज नेता आज़म खान रामपुर से अपनी सीट तो बचाने में कामयाब रहे और इसी जीत के मौके पर उन्होंने रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित किया जिस दौरान वो सपा की शर्मनाक और करारी हार पर मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे हमने आपसे जो वादे किये थे अब उन्हें हम पूरा नहीं कर पाएंगे।
आज़म खान ने मायावती के उस आरोप का समर्थन करते हुए जिसमे मायावती ने ईवीएम मशीन में गडबडी होने का आरोप लगाया था इस पर आज़म खान ने कहा कि दुनिया के कई देशों में ईवीएम मशीन सिस्टम को खत्म कर दुबारा वैलेट पेपर सिस्टम शुरू किया गया है ,आज़म ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्होंने हर मशीन में पहले से ही 20000 वोट डाल दिए थे अगर ऐसा ही करना था तो वोटिंग सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए।"
अगर मायावती और आज़म खान के इन बेबुनियादी आरोपों पर गौर किया जाये तो भाजपा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी बिहार और दिल्ली के चुनावों में भी कर सकती थी जहाँ उसकी शर्मनाक हार हुयी थी.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week