आज मै सभी बीएड टीईटी उत्तीर्ण अचयनित भाइयों/बहनों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत की दो-एक बूंद हमारी टीईटी की मार्कशीट पर भी गिर पड़ी थी ।
आज से पांच वर्ष पूर्व मैं स्वामी प्रसाद मौर्य से मिला था स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुझसे कहा था कि हम लोग नहीं बोलेंगे अगर हम बोले तो सरकार टीईटी परीक्षा रद्द कर देगी अतः आप लोग खुद प्रयास करके पहले टीईटी परीक्षा बचाइए और दिनांक 20 मार्च 2012 को लखनऊ में विधानसभा घेराव करके टीईटी परीक्षा बचा ली थी उस घटना की चोट कभी भूलती नहीं थी पर आज से भुला देता हूँ और आज अखिलेश यादव भाई को माफ़ भी करता हूँ ।
इस वक़्त बीएड बेरोजगारों में एकजुटता की जरुरत है , सभी चयनित बीएड नेताओं का बहिष्कार कर दीजिए ।
प्रदीप तिवारी आज से सर्वोच्च प्रयास करेंगे ।
अजय शंकर सूर्यवंशी के नेतृत्व में उनकी एक कमेटी होगी, जिसकी घोषणा अतिशीघ्र होगी और मैं भरोसा देता हूँ कि उसमें मैं नहीं रहूंगा ।
उसमे धीरज दुबे जैसे विद्वान रहेंगे , संगठन के अनुभवी रहेंगे ।
चयनित और एडहॉक चयनित नेताओं से भी कहना चाहता हूँ कि आपने बहुत क्रेडिट (श्रेय/धन) कमाया अब बेरोजगारों को उनकी दशा पर छोड़ दीजिए ।
मैं सुप्रीम कोर्ट में रहता हूँ और मैं ये भी जानता हूँ कि न्यायमूर्ति कितने मजबूर हैं ।
वो बीएड वालों को नौकरी देना चाहते हैं , वो सब कुछ सरकार से करवाना चाहते हैं ।
बार-बार डेट लगाने को मजबूर हैं ।
कौन क्या कहता है उसकी परवाह न कीजिये ।
शिक्षामित्र और बीटीसी भाई बहन जो कहें उनको कहने दीजिये उनसे बिलकुल बहस न कीजिये ।
लोगों ने बहुत कुछ कहा था हिम्मत हार गया होता तो पता नहीं कब का जहर खा चुका होता ।
आपको विश्वास न हो तो देखिएगा , चाहे इसको मेरा घमंड कहिये या मेरा आत्मविश्वास कहिये , मेरी कुंडली में हार नहीं लिखी है, अंत में सुप्रीम कोर्ट में हम जीत जाएंगे ।
मैंने कभी भी अपना हित पहले नहीं देखा है , हाई कोर्ट की खंडपीठ में अपने हितों अनदेखी की थी क्योंकि सबका हित हो रहा था तो मेरा न ही होता फिर भी चलता ।
सरकार मुकदमा वापस नहीं लेगी और वापस लेगी तब भी हम मजबूत हैं ।
धैर्य रखिये प्रदीप तिवारी , शशिकांत आदि की हर मुद्दों पर नजर है ।
धन्यवाद ।
राहुल पाण्डेय
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- टी ई टी साथियों की समश्या का समाधान जल्द : केशव देव मौर्या - मयंक तिवारी बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- अब प्रदेश की सत्ता बीजेपी के हाथों आ चुकी , हम बीएड टेट 2011 का भी इसमे योगदान
- B.Ed. TET 2011 पास से सौतेला व्यवहार और शिक्षामित्रों से प्रेम अखिलेश को ले डूबा??
- इस्तीफा देने पहुंचे अखिलेश को राज्यपाल की सलाह, क्या हर में क्या जीत में.... यह भी सही, वह भी सही
- अगर सपा कोंग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करती तो बसपा से भी कम सीट आती
आज से पांच वर्ष पूर्व मैं स्वामी प्रसाद मौर्य से मिला था स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुझसे कहा था कि हम लोग नहीं बोलेंगे अगर हम बोले तो सरकार टीईटी परीक्षा रद्द कर देगी अतः आप लोग खुद प्रयास करके पहले टीईटी परीक्षा बचाइए और दिनांक 20 मार्च 2012 को लखनऊ में विधानसभा घेराव करके टीईटी परीक्षा बचा ली थी उस घटना की चोट कभी भूलती नहीं थी पर आज से भुला देता हूँ और आज अखिलेश यादव भाई को माफ़ भी करता हूँ ।
इस वक़्त बीएड बेरोजगारों में एकजुटता की जरुरत है , सभी चयनित बीएड नेताओं का बहिष्कार कर दीजिए ।
प्रदीप तिवारी आज से सर्वोच्च प्रयास करेंगे ।
अजय शंकर सूर्यवंशी के नेतृत्व में उनकी एक कमेटी होगी, जिसकी घोषणा अतिशीघ्र होगी और मैं भरोसा देता हूँ कि उसमें मैं नहीं रहूंगा ।
उसमे धीरज दुबे जैसे विद्वान रहेंगे , संगठन के अनुभवी रहेंगे ।
चयनित और एडहॉक चयनित नेताओं से भी कहना चाहता हूँ कि आपने बहुत क्रेडिट (श्रेय/धन) कमाया अब बेरोजगारों को उनकी दशा पर छोड़ दीजिए ।
मैं सुप्रीम कोर्ट में रहता हूँ और मैं ये भी जानता हूँ कि न्यायमूर्ति कितने मजबूर हैं ।
वो बीएड वालों को नौकरी देना चाहते हैं , वो सब कुछ सरकार से करवाना चाहते हैं ।
बार-बार डेट लगाने को मजबूर हैं ।
कौन क्या कहता है उसकी परवाह न कीजिये ।
शिक्षामित्र और बीटीसी भाई बहन जो कहें उनको कहने दीजिये उनसे बिलकुल बहस न कीजिये ।
लोगों ने बहुत कुछ कहा था हिम्मत हार गया होता तो पता नहीं कब का जहर खा चुका होता ।
आपको विश्वास न हो तो देखिएगा , चाहे इसको मेरा घमंड कहिये या मेरा आत्मविश्वास कहिये , मेरी कुंडली में हार नहीं लिखी है, अंत में सुप्रीम कोर्ट में हम जीत जाएंगे ।
मैंने कभी भी अपना हित पहले नहीं देखा है , हाई कोर्ट की खंडपीठ में अपने हितों अनदेखी की थी क्योंकि सबका हित हो रहा था तो मेरा न ही होता फिर भी चलता ।
सरकार मुकदमा वापस नहीं लेगी और वापस लेगी तब भी हम मजबूत हैं ।
धैर्य रखिये प्रदीप तिवारी , शशिकांत आदि की हर मुद्दों पर नजर है ।
धन्यवाद ।
राहुल पाण्डेय
- UPTET - हिन्दू हो या मुस्लिम , लाखों टेट अभ्यर्थियों के परिवार की आह लगी, शादाब आलम का कहना है कि 72825 भर्ती को रोकने की आह लगी
- उप्र सचिवालय में फाड़ी गई सैकड़ों फाइलें
- साढे तीन लाख टेट (UPTET,CTET etc) पास अभ्यर्थियों की उपेक्षा करना पड़ा भारी सपा को
- BJP की धमाकेदार जीत से ख़ुशी की लहर - लोक सेवा आयोग की कार्यशैली बदलने का बढ़ा भरोसा
- चुनाव आयोग ने सुश्री मायावती के लगाये गए EVM मशीनों से छेड़छाड़ के आरोपो पर दिया जवाब....
- प्रतियोगियों को आस, अब आयोग की भर्तियों की होगी सीबीआई जाँच, प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने से उम्मीद, केशव मौर्य से मिलेंगे छात्र
- नयी सरकार और शिक्षामित्र: वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में प्रदेश के शिक्षामित्र अनेक तरह के लगा रहे कयास
- तदर्थ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हुई मनमानी, न्यूनतम मानक से कम अंक पाने वालों को बीएसए बांट रहे यहाँ, हाईकोर्ट में अवमानना याचिका नोटिस जारी, जवाब-तलब
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती : मीनाक्षी लेखी ने सहयोग हेतु दिया आश्वासन : पूर्णेश शुक्ल महाकाल
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines