latest updates

latest updates

मनमानी व अनियमितता में प्रधानाध्यापक निलंबित, बीईओ को सौंपी गई जांच

अंबेडकरनगर : जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुडियारी के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार मौर्य को मनमानी और वित्तीय अनियमितता किए जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रकरण की जांच भीटी खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह को सौंपी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज ने गत 20 फरवरी को उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां तैनात प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार मौर्य बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे। विद्यालय में तत्समय एमडीएम नहीं बनाया जा रहा था, जबकि रजिस्टर में इसके बनाए जाने की सूचना बाकायदा छात्र संख्या के अनुसार दर्शायी गई थी। वहीं छात्रों को वितरित किए गए ड्रेस की गुणवत्ता दोयम दर्ज की मिली। गंभीर मामला संज्ञान में आया कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय विकास अनुदान खाते से पांच हजार रुपये अहरित कर लिए थे। अभिलेख में उपभोग का ब्यौरा व बिल बाउचर नहीं मिला। खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त आरोपों के अलावा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर अनुशासनहीनता के साथ ही कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई के लिए बीएसए को आख्या प्रस्तुत की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपों के आधार पर संबंधित प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates