latest updates

latest updates

छमाही के बजट से ही होगी वार्षिक परीक्षा, शासन से बजट जारी, लेकिन जिले को नहीं मिला

फरुखाबाद : जिले के 1855 ों में फिलहाल छमाही परीक्षा के बजट से ही प्रधानाध्यापकों को वार्षिक परीक्षा करानी पड़ेगी। परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। प्रथम पाली में प्रात: 9.30 बजे से 11.30 व
द्वितीय पाली में 12.30 से 2.30 बजे तक परीक्षा होगी।
शासन ने वार्षिक परीक्षा का बजट तो जारी कर दिया है, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशालय से अभी जिले को बजट प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि छमाही परीक्षा की धनराशि विद्यालयों के एसएमसी खातों में स्थानांतरित कर दी गयी है। 1प्राथमिक स्तर पर 5 रुपये व जूनियर स्तर पर 7 रुपये 50 पैसे प्रति छात्र के हिसाब से पैसा भेजा गया है। वार्षिक परीक्षा का बजट विद्यालयों तक पहुंचाने में समय लगेगा। ऐसे में छमाही परीक्षा के पैसे से ही हेडमास्टरों को फिलहाल व्यवस्था करनी होगी। 12.09 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे : कक्षा एक से आठवीं तक के 2 लाख 9 हजार बच्चे परिषदीय परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से कक्षा एक के 28 हजार बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी। उन्हें पेपर और कापी नहीं मिलेगी। 1हंिदूी व कला के पेपर से शुरूआत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी द्वारा जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 20 मार्च को हंिदूी व कला के पेपर से परीक्षा की शुरूआत होगी, जबकि अंतिम दिन 23 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा से समापन होगा। 1तीन माह तक सुरक्षित रहेंगी कापियां : परीक्षा में फर्जीबाड़ा रोकने के लिए तीन माह तक उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय में सुरक्षित रखनी होंगी। प्रत्येक कक्षा के टेबुलेशन रजिस्टर व अन्य अभिलेख रखे जाएंगे। 1इसके बाद इनको अधिकारियों की इजाजत से नष्ट कर दिया जाएगा।’ शासन से बजट जारी, लेकिन जिले को नहीं मिला1’ 1855 परिषदीय स्कूलों में 20 से 23 तक परीक्षा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates