कुर्सी पर सोते मिले हेडमास्टर निलंबित, तीन शिक्षिकाओं को दिया गया कारण बताओ नोटिस

प्रतापगढ़ : स्कूल में पढ़ाने की बजाय कुर्सी पर सोते मिले प्राथमिक विद्यालय बढ़नी के हेडमास्टर प्रेम कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही कई अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोका गया।
बीएसए बीएन सिंह ने मंगलवार को संडवा चंद्रिका विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गड़वारीपुर का निरीक्षण किया। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनी सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं। इनके वेतन लेने पर रोक लगाई गई तथा कारण बताओ नोटिस दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरा में सवा नौ बजे ताला लटक रहा था। यहां की शिक्षिका आशा तिवारी, हुस्ना बानो तथा सीमा तिवारी का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचखरा में दस बजकर एक मिनट पर बीएसए ने निरीक्षण किया। शिक्षक सुशील कुमार पांडेय अनुपस्थित मिले। उनका भी वेतन रोका गया। बीएसए सांगीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजाखरि पहुंचे। विद्यालय प्रांगण में शिक्षक गिरजेश मिश्र, राहुल मिश्र, अनुदेशक सुभाष चंद्र व अतुल श्रीवास्तव बैठकर बातें कर रहे थे। इन सभी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया। लालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय जगत की शिक्षिका मधुलिका शुक्ला, वर्तिका मिश्र एवं संजय कुमार गुप्ता की वार्षिक वेतन वृद्धि एक भी छात्र का नामांकन न कराने पर रोकी गई। बढ़नी में दोपहर 12:20 पर पहुंचे बीएसए ने पाया कि प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार कुर्सी पर बैठे-बैठे सो रहे हैं। पत्र व्यवहार पंजिका एवं लाग बुक नहीं दिखा पाए। बच्चों की हाजिरी भी नहीं ली गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया। विद्यालय शुकुलपुर सांगीपुर में प्रेरक मधुलता शुक्ला उपस्थित मिलीं। प्रेरक मणि शंकर शुक्ल के बारे में विद्यालय न आने की बात बताई गई। इस पर उन्हें सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई। उधर खंड शिक्षाधिकारी लक्ष्मणपुर सुशील कुमार सिंह ने बीएसए के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुर शिवगढ़ का निरीक्षण किया। सुबह 9:12 तक विद्यालय बंद था। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने यहां की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अफसाना खातून, शिक्षिका पूनम सिंह व गरिमा त्रिपाठी का वेतन रोकते हुए सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines