गुणा-भाग के गुर सीखेंगे शिक्षक, परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को इन दिनों गणित विषय में गुणा-भाग के टिप्स देने की तैयारी

 मुसाफि रखाना : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को इन दिनों गणित विषय में गुणा-भाग के टिप्स देने की तैयारी चल रही है। जिससे वे बच्चों को सरलतम विधि से गणित को समझा सकें। जिस कारण बच्चों को गणित विषय में रुचि बढ़े। इसके लिए बुधवार से स्थानीय बीआरसी पर चार दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।
स्थानीय बीआरसी पर आरंभिक गणित कौशल विकास विषयक चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिसमें परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 53 सहायक अध्यापकों को गणित के जोड़, घटाव, गुणा व भाग जैसी संक्रियाओं से जुड़ी नवीनतम जानकारियां साझा की गयी। प्रशिक्षक सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि गणित विषय की कठिनाइयों को जीवन के दैनिक जरूरतों से जोड़कर सरलतम किया जा सकता है। भगवानदास गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि जब तक बच्चों के स्तर के अनुसार शिक्षण नहीं किया जाएगा तब तक यह बच्चों के समझ से परे होगा। इसके लिए कक्षा शिक्षण से पूर्व की तैयारियों के साथ ही कक्षा में जाना चाहिए। अनिरुद्ध तिवारी और शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने भी प्रतिभागियों को गणित शिक्षण के गुर सिखाए। उक्त अवसर पर शिक्षक शवीना, मनीषा, अनीता तिवारी समेत कई शिक्षकों ने भाग लिया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines