latest updates

latest updates

शैक्षिक सत्र खत्म होने पर आए बैग: यह लापरवाही है या अनदखी है कि साल के अंतिम महीने में बैग वितरित करने की याद आयी

हरचंदपुर : शैक्षिक सत्र खत्म होने जा रहा है वहीं ब्लाक संसाधन केंद्र में क्षेत्र के 142 विद्यालयों के बच्चों को वितरित करने के लिए बैग पहुंच गए हैं। यह लापरवाही है या अनदखी है कि साल के अंतिम महीने में बैग
वितरित करने की याद आयी है।
पूरे साल बच्चे हाथ में ही कॉपी किताब लेकर स्कूल आते रहे। तब किसी ने इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी।1वर्ष 2016-17 का शैक्षिक सत्र अप्रैल माह से शुरू होता है तथा पूरे 11 माह बाद सत्र के अंतिम महीने में परीक्षा के निकट ब्लाक संसाधन केंद्र तक बैग पहुंचाए गए हैं। इससे यह तो साफ है कि इस शैक्षिक सत्र में इन बैगों का कोई उपयोग नहीं रह गया है। हालांकि बैग लेकर आए व्यक्ति ने चुनाव अधिसूचना के कारण देरी होने की बात बतायी है। उसका कहना यह भी था कि वह बैग लदा ट्रक बीआरसी केंद्र तक एक माह पूर्व लाकर वापस हो चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी आरके कश्यप ने बताया कि बैग पहले आने की जानकारी नहीं है। इनका वितरण शीघ्र ही कराया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates