यह बेंच करेगी शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला 11अप्रैल को, संगठन ने सभी शिक्षामित्रों को जारी किया निर्देश

निर्देश:-दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष सोमवार दिनांक 10अप्रैल दोपहर 12बजे तक हर हाल में खाते में आर्थिक सहयोग करें।
👉माननीय सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन, 72825 एवं एकेडमिक शिक्षक भर्ती पर सुनवाई तय!
👉11 अप्रैल को माननीय सुप्रीम कोर्ट मे न्यायाधीश माननीय आदर्श गोयल जी, न्यायाधीश माननीय यू० यू० ललित जी की बेंच मे कोर्ट नम्बर 13, आइटम नम्बर 10 पर सुना जाएगा।
👉दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ नें शासन स्तर पर सरकार की तरफ से  मजबूत पैरवी करने के लिए पूर्व से प्रयासरत है और आगे भी प्रयास तेजी से करेगा।संगठन के सभी जिलाध्यक्ष हर हाल में सोमवार दिनांक 10अप्रैल 12pm तक संगठन के प्रान्तीय कमेटी को आर्थिक सहयोग करना सुिश्चित करें।साथ ही संगठन के अधिवक्ताओं का पैनल सुनवाई की सूचना पदाधिकारियों को देनें के बाद तैयारी मे लग गये है।आप सभी साथी तन मन धन से सहयोग में लग जाये ।संगधन आपको भरोसा दिलाता है कि पैरवी में संगठन कोई कोर कसर नही छोड़ेगा।ईश्वर हम बकी मदत करें इसी शुभकामना के साथ:-
🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃
आपका:-
अनिल कुमार यादव (प्रदेश अध्यक्ष)
रश्मिकांत द्विवेदी (बरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष)
धर्मेन्द्र कुमार यादव( प्रदेश महामंत्री)
संदीप दत्त (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
ह्रदयेश दुवे (प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष)
दीपाली निगम (प्रदेश महामंत्री म.मो.)
नीरू पचौरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी)
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश!!
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines