Breaking Posts

Top Post Ad

11अप्रैल : दीपक मिश्रा जी के केस से अलग होने से इसके अंतिम परिणाम में कोई प्रभाव नही , सभी सीनियर्स की ब्रीफिंग आज और कल में : मयंक तिवारी

राम राम साथियों, जैसाकि आप सभी की जानकारी में है कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन याचिका CA 4347-4375/2014 पर सुनवाई करते हुए 17दिसम्बर14, 25फरबरी15, 05मई15, 06जुलाई15, 27जुलाई15, 2नवम्बर15, 7दिसम्बर15, 24फरबरी16, 24अगस्त16, 17नवम्बर16 तक शानदार अंतरिम आदेश देकर
72,825 शिक्षकों की भर्ती में लगभग 64,000पद व् 842अतिरिक्त अध्यापकों की नियुक्ति कराने से लेकर शिक्षामित्रों के समायोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इलाहाबाद हाइकोर्ट की लार्जर बेंच से मामले का निस्तारण कराने वाले न्यायधीश माननीय दीपक मिश्रा जी ने केस से खुद को अलग कर लिया है।
अब अपने मामले की सुनवाई
11/04/2017 दिन मंगलवार को
COURT NO. 13
ITEM NUMBER 10 पर
HON'BLE MR. JUSTICE ADARSH KUMAR GOEL
HON'BLE MR. JUSTICE UDAY UMESH LALIT जी की बेंच में होगी।
माननीय न्यायधीश दीपक मिश्रा जी ने RTE एक्ट 09 के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए 72,825 पदों से अतिरिक्त पदों पर बीएड टेट पास योग्य अभ्यर्थियों के चयन का रास्ता अंतिम चार अंतरिम आदेशों में खोल दिया है। 7दिसम्बर 2015 को पहली बार दी गयी याची राहत के दौरान न्यायधीश दीपक मिश्रा जी के साथ वर्तमान बेंच के न्यायधीश यू यू ललित जी भी उस बैंच का हिस्सा थे।
11को होने वाली सुनवाई की तैयारी हेतु हम दिल्ली पहुँच चुके है। फ़िलहाल निश्चिन्त रहिये दीपक मिश्रा जी के केस से अलग होने से इसके अंतिम परिणाम में कोई प्रभाव नही पड़ेगा। हमारी लड़ाई न्यायिक है, न्यायसंगत है और क्वेश्चन ऑफ़ लॉ फ्रेम में फिट बैठती है। हम ना तो किसी न्यायधीश पर निर्भर है और ना ही किसी अधिवक्ता पर। हमारी निर्भरता न्यायपालिका पर है, न्यायप्रणाली पर है। अंत में आप सभी से मेरा निवेदन है कि भावनाओं में आकर प्रतिक्रिया के रूप में माननीय न्यायपालिका और माननीय न्यायधीश के प्रति अपशब्दों के प्रयोग से बचिए। आज आप जहाँ खड़े है और अपने चयन की कोई भी उम्मीद रखे हुए बस न्यायधीश और न्यायपालिका की बजह से ही। शेष हमारी तैयारियाँ आज शाम तक पूर्ण हो जाएंगी। सभी सीनियर्स की ब्रीफिंग आज और कल में करा दी जायेगी।
And in the end I just want to say "You’re not obligated to win. You’re obligated to keep trying. To the best you can do everytime."
~Mayank Tiwari
!! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook