26 अप्रैल: शिक्षामित्र और UPTET केस सहित सभी भर्तियों के सम्बन्ध में हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट

नमस्कार मित्रों , कल मा० उच्चत्तम न्यायालय के कक्ष 11 में अपना केस 33 न० पर सुना जाना सुनिश्चित है |
अपना मेटर लंच पश्चात आने की उम्मीद है परन्तु उसके बाद कोई केस नहीं है तो सुनवाई 100 फीसदी होनी है |
न्याय के समर में परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुनवाई लगातार अगले दिन भी चल सकती है | ख़ुशी की बात है समस्त साथी एकजुट होकर लगे हैं उसी अनुसार कल हमारी तरफ (टीईटी मोर्चे) से वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल रहेगा जिसमे :- वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी कामा जी वरिष्ठ अधिवक्ता रावल जी केस को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले अधिवक्ता आनंद नंदन एवं अमित पवन जी रहेंगे अन्याय पर न्याय की , अयोग्यता पर योग्यता की जीत होनी तय है क्यूंकि आप बतौर हिन्दुस्तान के कानून के अनुसार है और मा० न्यायालयों में अपना हक़ मांग रहे हैं नाकि विपक्षियों की तरह रहम की भीख | शेष विस्तार से बाद में हर हर महादेव धन्यवाद आपका____हिमांशु राणा
 Insurance,Treatment,Loans,Attorney,Mortgage,Hosting,Rehab,Classes,Transfer,Recovery,Software,Claim,Trading,Lawyer,Donate,Credit,Conference Call,Degree,Gas/Electricity
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines