प्राथमिक शिक्षकों की सैलरी दोगुनी होने के आसार, लेकिन बीटीसी टेट पास को नौकरी कब

राज्य सरकार ने सूबे के 3,400 प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) का मासिक मेहनताना करीब दोगुना कर दिया है। इन शिक्षकों को अब 11,000 के बजाय हर महीने 21,500 रुपये मिलेंगे। बढ़ा हुआ मेहनताना एक अप्रैल 2017 से मिलेगा।
सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बीते 30 मार्च को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पैट को नियमित शिक्षकों के बराबर स्केल देने का फैसला लिया था।

35,000 रुपये बनता है मासिक वेतन

अधिसूचना में पैट का स्केल सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है और न ही भविष्य में बढ़ोतरी की बात कही है। 21,500 रुपये प्रति माह के जिस मेहनताने पर शिक्षकों को फिक्स किया गया है, वह नियमित शिक्षकों के बराबर नहीं है। 21,500 का मेहनताना पुराने स्केल के आधार पर दिया गया है।

वर्तमान में नियमित कर्मचारी का स्केल 10,300, 4,200 ग्रेड पे, 130 फीसदी महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते शामिल हैं। इन भत्तों के आधार पर नियमित कर्मचारी का वेतन प्रतिमाह करीब 35,000 रुपये बनता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines