Random Posts

12, 15 और 16 हज़ार सहायक शिक्षक भर्ती पर छाये संकट की समीक्षा

कई दिन हो गए मेरे द्वारा पोस्ट न किये हुवे तो मैंने सोचा कि आज लोगों का भ्रम दूर कर दिया जाए। जो लोग 12460 पूरी करने के लिए धरना देना चाहते हैं खूब दीजिये कोई ये न सोंचे की मैं भ्रमित कर रही हूँ मेरी शुभकामनायें है लेकिन कडुवा सच भी जान लीजिए
ये भर्ती SC के ऑर्डर आने के बाद जो भी फैसला चयन समिति लेगी उसके आधार पर होगी
इस भर्ती में BTC TET पास को एक और परीक्षा देनी होगी
अगर सुप्रीम कोर्ट में TET मैरिट को सही मानते हैं तो 12460 सहित सभी एकेडमिक निरस्त
अगर सुप्रीम कोर्ट एकेडमिक को सही मानता है तो उसे अपने आदेश से कराइ हुई भर्ती 72000 निरस्त करनी होगा इसलिए TET के जीतने के चाँस 100% हैं
अगर SC टेट वेटेज देता है तो सब एकेडमिक और टेट सब निरस्त
इसलिए 12460 भर्ती भूल कर नई नए नियम से आने वाली भर्ती का इंतजार करिये जिसे विस्वाश न हो इस्क्रीन शार्ट ले लीजिये ये भर्ती इस नियम से नही होगी सत्य स्वीकार करिये और अपने भ्रम को दूर करिये और अपना समय और पैसे के साथ साथ धुप से बचिए क्योकि ये भर्ती अब नही बचने वाली
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week