Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 भर्ती : याचियों के पास मात्र 2 मई तक उसके बाद सारी उम्मीद धूमिल

प्रणाम याची भाइयों ,,,,24 फ़रवरी 16 से लेकर 17नवंबर 16 तक के समस्त कंसीडर के याचियों का भविष्य केवल व् केवल 2मई 17 की सुनवाई पे टीका है। केवल 2 मुद्दे पे समस्त याचियों का कल्याण होगा पहला शिक्षा मित्र को हटा के रिक्त पदों पे याचियों का ग्रीवांस व् दुसरा नया विज्ञापन बहाल कराके याचियों का ग्रीवांस।
अगर इन दोनों मुद्दे पे वकील नहीं हायर हुआ तो यह जान लीजिये याचियों के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हो जाएंगे।
और रही बात सिविल में 4347/2014 का पार्ट और 4375/2014 का पार्ट मतलब सयुंक्त शिव कुमार पाठक बनाम स्टेट आफ यूपी ये मुख्य सिविल अपील पे न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल जी अपना फैसला सुरक्षित रखचुके हैं चूँकि मौखिक रूप से या आन रिकॉड अपने लिखित आदेश में जज साहब ने टेट मेरिट से चली आ रही 72825 भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान व् साथ साथ 841 प्रशिक्षुओं के अप्पोइन्टिज़ में कोई छेड़ छाड़ या बदलाव नहीं करेंगे। यह यूनिवर्सल फैक्ट है।
आज जो सिविल अपील का स्टेट्स दिख रहा है 02मई की लिस्टिंग का इसमें कनेक्टेड बंच मामले होने की वजह से अभी डिस्पोज नहीं शो होगा क्योंकि अभी 3 कैटेगरी में 2 कटेगरी के पार्ट सुने जाने बाकी हैं।
अब भी एकमौका है याचियों के पास मात्र 2 मई तक उसके बाद सारी उम्मीद धूमिल हो जायेगें अगर समय रहते इन दोनों मुद्दे पे अच्छा वक़ील नहीं हायर किया गया।
धन्यवाद।
आप का साथी
त्रिपुरेश पाण्डेय
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts