नई दिल्ली: देश के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पूरे देश से लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। देश में सभी शिक्षकों के लिए एक पोर्टल तैयार हो रहा है, जिसमें सभी की निजी जानकारी भी दी जाएगी।
- शिक्षा मित्र मामला 2 मई को , कल हमारे लिखित अभिलेख तैयार होकर मा० सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हो जाएंगे : हिमांशु राणा
- तो क्या 72825 दुबारा सुना जाएगा 2 मई को ?
- 72825 मैटर हाई कोर्ट के आर्डर आने के क्रम में सुनवाई होगी
- UPTET 72825 भर्ती केस में सुप्रीम कोर्ट का केस स्टेटस बता रहा है कि 72825 केस खत्म नहीं हुआ
नेशनल टीचर्स के इस पोर्टल में शिक्षकों की निजी जानकारी जैसे, जाति, धर्म, आधार नंबर और फोन नंबर जैसी सारी जानकारियां मौजूद होंगी। इसी तरह से छात्रों का भी डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
बता दें कि देश के 15 लाख यूनिवर्सिटीज और कॉलेज के करीब 60 फीसदी शिक्षकों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है। अब जो रह गए हैं उनकी प्रोफाइल तैयार होना बाकी है।
एचआरडी मिनिस्ट्री के अतिरिक्त सचिव सुब्रमण्यम ने एक अखबार को बताया, 'हमारा मानना है कि देश में कई फर्ची शिक्षक हैं। ऐसे कई शिक्षक हैं जो एक से ज्यादा गैर सरकारी इंस्टिट्यूट में काम कर रहे हैं। आधार नंबर से हम ऐसे फर्जी शिक्षकों का आसानी से पता लगा सकेंगे।'
सुब्रमण्यम बताया कि इस प्रक्रिया से शिक्षकों को सीधे जानकारी मिल जाया करेगी जिससे इंस्टीट्यूट का बोझ भी कम होगा। इस पोर्टल का यूआरएल gurujan.gov.in होगा। इस पोर्टल के आने के बाद यह सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, इसके पीछे की वजह मंत्रालय ने यह बताई कि वे किसी की निजी जानकारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने अपढ़ अज्ञानता का परिचय देते हुए नियमो का किया था सत्यानाश और आज सुप्रीम कोर्ट में अकादमिक व् शिक्षा मित्र लड़ रहे हैं अपना केस
- Breaking News : UPTET 72825 केस CA 4347-4375/2014 पुनः 2 मई को सुना जाएगा
- Breaking News : 72825 मैटर सिविल अपील 4347 दोबारा 2 मई को , अभी अभी रजिस्ट्रार से प्राप्त सूचना के आधार पर
- कोई टीईटी नहीं तो कोई बीटीसी: बेसिक शिक्षा विभाग बना गोरखधंधा का अड्डा
- नई शिक्षक भर्तियों के लिए सुप्रीमकोर्ट जारी करेगा दिशानिर्देश, पुरानी भर्तियों में दखल नहीं
- सुप्रीम कोर्ट मे याची हकीकत , 2 मई को sm हटाओ और नौकरी पाओ
- अब अचयनितो का भविष्य अंधकारमय , 2 मई को अंतिम प्रयास
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments