Advertisement

बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा को लखनऊ बुलाएँगे मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी : मयंक तिवारी

जय जय श्री राम , श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर स्तिथ दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आज योगिराज बाबा गम्भीरनाथ जी के पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष समारोह में आज माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी उपस्तिथि थे।

जहाँ टी ई टी मोर्चा की तरफ से नवीन श्रीवास्तव जी, प्रवीण श्रीवास्तव जी, शिव कुमार पाठक जी, त्रिपुरेश पांडेय जी, सुशील मिश्रा जी, पवन पटेल जी, शंकर दयाल जी, रमेश मौर्य जी, अरुण रॉय जी, आदि साथियों की आज पुनः मुख्यमंत्री जी से भेंट हुई। मोर्चे की तरफ से उन्हें ज्ञापन दिया गया और लगभग 5मिनट बात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें आपकी पूरी बात से योगी जी को अवगत कराया गया। जिस पर योगी जी ने कहा कि "हम इसे देख रहे है जल्द ही आपको लखनऊ भी बुलाएँगे। आप निश्चिन्त रहिये आपके साथ न्याय होगा।"
योगी जी आपके ये शब्द हम बीएड/टेट पास साथियों के लिए सिर्फ आस्वासन ही नही बल्कि आपका आशीर्वाद/वरदान है।
आपके उत्तम स्वास्थ्य और पूरे प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news