यूपी में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों के पद खाली

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के पद खाली हैं। पश्चिम बंगाल में 37325, कर्नाटक में 24399, झारखंड में 26303, बिहार में 34554 और तमिलनाडु में 19803 पद खाली हैं।
मामले पर सुनवाई के दौरान पहले तो कोर्ट ने राज्यों की ओर से पेश वकीलों से रिक्तियां भरने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा, लेकिन कोर्ट उससे संतुष्ट नहीं हुआ। जब तमिलनाडु के वकील ने कहा कि भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं तो कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विज्ञापन निकालना तो पहला कदम होता है। 2013 से अभी तक यही हुआ। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए आदेश दिया कि राज्यों के गृह सचिव या उनकी तरफ से नामित संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी 21 अप्रैल को बताएंगे कि रिक्तियां भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। मनीष कुमार की याचिका में वर्ष 2015 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि देशभर में पुलिसकर्मियों के 5 लाख 42 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines