26 April : पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी मतलब अकेडमिक का भी अंत होना तय : राकेश यादव

मित्रों नमस्कार, कल जैसा कि मीटिंग में चर्चा भी हुई थी हाई कोर्ट के ट्रिपल बेंच के आर्डर को (जिसमे कक्षा 1 से 8 तक सभी नियुक्तियों में टेट स्कोर का भारांक देना अनिवार्य कर दिया गया था।) दीपक शर्मा के नाम से ,जस्टिस आदर्श गोयल जी,जस्टिस यू0यू0ललित जी की बेंच में चैलेंज किया गया गया था।
मा0जज द्वय महोदय ने सलमान खुर्शीद,वरिष्ठ अधिवक्ता को slp वापस लेने पर मजबूर कर दिया।और ट्रिपल बेंच के आर्डर से छेड़छाड़ साफ़ मना कर दिया।मित्रों परोक्ष रूप से टेट मेरिट को अजर और अमर होने का वरदान दे दिया।आज उसका महत्वपूर्ण आदेश अपलोड हो गया है।
दूसरी बात मीडिया चाहे वो प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक जिस प्रकार से बेसिक शिक्षा को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है,उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।अमर अँधेरा की कटिंग देखिये,जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर की जयंती को चंद्रशेखर आजाद की जयंती को लिख रहा है।इसे मीडिया वाले बहस का मुद्दा नही बनाएंगे।तीसरी तस्वीर परसों इंडिया न्यूज़ के प्राइम टाइम बहस की है जिसमे कैमरा मैन के साथ पत्रकार महोदय एक शिक्षक का चरित्र चित्रण कर रहे है,लग रहा रहा है जैसे इन्हें किसी शिक्षक इन्हें नही पढ़ाया है ये माँ के पेट से ही सीख कर आएं है।मैं इन्हें चैलेंज करता हूँ किसी प्राइवेट स्कूल के कैंपस में घुस कर ऐसे खबरे चला के दिखाएँ।ये 500 में बिकने वाले मीडिया के दलाल ऐसा नही करेंगे क्योंकि वहां से इन्हें मोटी रकम जो मिल रही है।
एक बात अपने शिक्षक साथियो से हाथ जोड़ कर कहनी है कि आप सब अभी कुछ दिन पहले जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर बाबा साहब की जयंती की के दिन आप सबने शिक्षको का मजाक बिना सच्चाई जाने उड़ाया था बंद कर दीजिए।आप गहराई में जाएँ,सच्चाई कुछ भी हो यदि बेसिक विभाग में एक शिक्षक के ऊपर ऊँगली उठी तो तो ये सरकारें तो क्या समाज की नजर में आप सभी शिक्षकों की गरिमा गिरेगी।प्लीज अब आगे ऐसी पोस्ट आप सभी गुरुजनों के तरफ से न आये तो बेहतर होगा।
धन्यवाद।
राकेश यादव
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines