Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जब ये खबर हमारे समक्ष आई कि मा० न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी ने अपना केस रिलीज कर दिया......हिमांशु राणा

शुभ संध्या साथियों , अफवाहों का दौर जारी है क्यूंकि अंग्रेजी विषय में महारथ हांसिल किये हुए लोग इशारों की बातों से अंदाजा लगा लेते हैं | जब ये खबर हमारे समक्ष आई कि मा० न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी ने अपना केस रिलीज कर दिया

है तब इस बात को लेकर आज अपने केस को दीपक मिश्रा जी के सामने चैम्बर में हमारे अधिवक्ता श्रीमान अमित पवन जी एवं श्रीमान आनंद नंदन जी के द्वारा मेंशन कराया गया जिस पर मा० न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा जी ने कहा कि मैंने वही आदेश किया है जो सिविल अपील में किया था यानी कि ऐसी बेंच के सामने केस को रखा जाए जहाँ मा० न्यायमूर्ति श्रीमान खानविलकर साहब न हो |
फिलहाल केस मेंशन करा दिया है और जल्द व लगातार सुनवाई के लिए प्रार्थना की गई है उस पर दीपक सर ने केवल इतना बोले , "let's see , as soon as possible , It would become dispose off."
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका________हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts