Advertisement

समायोजित शिक्षकों के भाग्य का फैसला सात को, आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन

जागरण संवाददाता, सम्भल : आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन मुहल्ला हल्लू सराय में विवेक कुमार सैनी के आवास पर किया गया। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहा कि प्रदेश के एक लाख 47 हजार समायोजित शिक्षकों के भाग्य का फैसला सुप्रीम कोर्ट में सात अप्रैल को होने जा रहा हैं।

इसकी पैरवी के लिए वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को पत्र लिखकर निवेदन किया गया हैं। ताकि समायोजित शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पैरवी के लिए संगठन द्वारा महाधिवक्ता हरीश साल्वे को भी हायर किया गया है जिससे कि समायोजित शिक्षकों की नौकरी बच सके। बैठक में ओमकार शर्मा, राधेश्याम प्रजापति, शफीक अहमद, वीरपाल यादव, महीपाल यादव, गीता सक्सैना, तुलसी, भगवानदास यादव, पुष्पेंद्र यादव, सीमा सैनी आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news