अब अचयनितो का भविष्य अंधकारमय , 2 मई को अंतिम प्रयास

क बजे के बाद एक भी पुण्य दिव्यात्मा की कोई भी पोस्ट नहीं आयी है। शायद हिम्मत जुटा रहे होंगे रूबरू होने के लिए। मैंने कई बार कहा कि अचयनित जबतक अपने बीच से नेतृत्व खड़ा नहीं करेंगे तब तक पुरजोर पेरवी संभव नहीं है।
अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है, 2 मई को अंतिम प्रयास किया जा सकता है बशर्ते सारे अचयनित पूरे दमख़म से शिक्षामित्रों के खिलाफ 2 सीनियर खड़ा करें। 839 का विरोध करके कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता क्योंकि कोर्ट अपने किसी भी पूर्व आदेश को उलट दे लगभग असंभव स्थिति है। शिक्षामित्रों के बाहर होने में ही बीएड बेरोजगारों का कल्याण है अन्यथा की स्थिति में तो बस शून्य है। खैर! आज की सुनवाई का सार यह है कि अब तक 72825 में जिनका चयन हुआ है एवं 839 सभी सुरक्षित हैं और अब तक जो भी अंतरिम आर्डर हुए हैं उनको कंप्लायंस के लिए कहा है। बचे हुए पदों को कैसे भरना है ये स्टेट का मैटर है परंतु टेट की अनिवार्यता है, जिनको शीघ्र से शीघ्र भरा जाना सुनिश्चित किया जाए। जहाँ तक मेरा अनुमान है तो अकादमिक से हुई सभी भर्तियां भी 2 मई को सुरक्षित हो जाएंगी। शेष आर्डर अपलोड होने पर।
द्विवेदी विवेक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines