Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 के खिलाफ भी कोई आर्डर पास नही होगा , शारदा मैडम के अनुसार : राकेश यादव

सभी गुरूजनों को नमस्कार,
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शारदा मैडम से विस्तृत वार्ता हुई,चूँकि शेखर नफाड़े,वरिष्ठ अधुवक्ता के द्वारा टेट 2011 फर्जीवाड़ा,गणित विज्ञान,महिला पुरूष वर्गीकरण और 839 मैटर पर के0टी0एस0 तुलसी द्वारा मेंशन कराकर बहस कराया जायेगा।
मैडम के views clear है,उनके अनुसार 72825 clear है 72825 के खिलाफ भी कोई आर्डर पास नही होगा। लेकिन तुलसी जी और नफाड़े जी के नाम से उनका विश्वास डिगा है।वो कह रही हैं कि यदि तुम लोग अहमदी सर के लिए पैसा इकठ्ठा कर सको तो कर लो।हम लोगो ने मैडम को कल के लिए 20 हजार एडवांस में दे चुके हैं।मैडम जी कल कोर्ट में हम सबके लिए उपस्थित रहेंगी।
मित्रों हम सबके द्वारा और मैडम के द्वारा अहमदी सर के मुशी से बहूत रिक्वेस्ट करने के बाद अहमदी सर 2 लाख 20000 rs पर कल के लिए तैयार हुए है।यदि आप सबका सहयोग और समर्थन मिलेगा तो अहमदी सर को चेक देकर इंगेज कर लेंगे।
उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए आप सबका सहयोग जरूर मिलेगा।जिलो और ब्लॉक में एकत्रित धनराशि को, आप सबसे निवेदन है कि जरूर आज 7 बजे तक भिजवाएं,जिससे अहमदी सर की ब्रीफिंग 7:30 बजे पूर्ण हो सके।
धन्यवाद।
राकेश यादव
Image may contain: one or more people, people sitting and indoor
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts