सभी गुरूजनों को नमस्कार,
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शारदा मैडम से विस्तृत वार्ता हुई,चूँकि शेखर नफाड़े,वरिष्ठ अधुवक्ता के द्वारा टेट 2011 फर्जीवाड़ा,गणित विज्ञान,महिला पुरूष वर्गीकरण और 839 मैटर पर के0टी0एस0 तुलसी द्वारा मेंशन कराकर बहस कराया जायेगा।
मित्रों हम सबके द्वारा और मैडम के द्वारा अहमदी सर के मुशी से बहूत रिक्वेस्ट करने के बाद अहमदी सर 2 लाख 20000 rs पर कल के लिए तैयार हुए है।यदि आप सबका सहयोग और समर्थन मिलेगा तो अहमदी सर को चेक देकर इंगेज कर लेंगे।
उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए आप सबका सहयोग जरूर मिलेगा।जिलो और ब्लॉक में एकत्रित धनराशि को, आप सबसे निवेदन है कि जरूर आज 7 बजे तक भिजवाएं,जिससे अहमदी सर की ब्रीफिंग 7:30 बजे पूर्ण हो सके।
धन्यवाद।
राकेश यादव
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शारदा मैडम से विस्तृत वार्ता हुई,चूँकि शेखर नफाड़े,वरिष्ठ अधुवक्ता के द्वारा टेट 2011 फर्जीवाड़ा,गणित विज्ञान,महिला पुरूष वर्गीकरण और 839 मैटर पर के0टी0एस0 तुलसी द्वारा मेंशन कराकर बहस कराया जायेगा।
- 2 मई की तैयारी के संबंध में शारदा मैम से विस्तृत वार्ता , एक बार पुनः अहमदी सर इंगेज : S.k. Pathak
- सिविल अपील 4347 पर judgement reserve होने का written ऑर्डर , इन्हें छोड़कर शेष मैटर 2 मई को लिस्ट करने का आदेश
- सरकार ने जारी किया आर वेंकटरमणी जी का आप बद्ध पत्र: कल शिक्षामित्रों के लिए करेंगे कोर्ट में आर्ग्यूमेंट......जितेंद्र शाही
- शिक्षामित्र समायोजन एवं 72825 शिक्षक भर्ती की सुनवाई दिनांक 27 अप्रैल 2017 में कोर्ट का आर्डर हुआ साईट पर अपलोड, 72825 भर्ती के मामले में आदेश हुआ रिजर्व: यहाँ देखें
मित्रों हम सबके द्वारा और मैडम के द्वारा अहमदी सर के मुशी से बहूत रिक्वेस्ट करने के बाद अहमदी सर 2 लाख 20000 rs पर कल के लिए तैयार हुए है।यदि आप सबका सहयोग और समर्थन मिलेगा तो अहमदी सर को चेक देकर इंगेज कर लेंगे।
उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए आप सबका सहयोग जरूर मिलेगा।जिलो और ब्लॉक में एकत्रित धनराशि को, आप सबसे निवेदन है कि जरूर आज 7 बजे तक भिजवाएं,जिससे अहमदी सर की ब्रीफिंग 7:30 बजे पूर्ण हो सके।
धन्यवाद।
राकेश यादव
- UPTET 72825 मे कपिल देव‚ एसके पाठक और कर्इ अन्य याचिका का आर्डर हुआ रिजर्व‚ आर्डर पढ़ने व देखने के लिए पूरा पोस्ट व लिंक को खाेले
- UPTET 72825 there are no further orders of listing, अब कपिल देव‚ एसके पाठक और कर्इ अन्य याचिका की सुनवाई होने की उम्मीद नही है
- सुप्रीम कोर्ट में रिजर्व्ड आदेश यदि लिखा न गया हो तो क्या परिवर्तित नहीं किया जा सकता ?
- 72,825 पदों को 30/11/11 विज्ञापन से ही भरा जायेगा , TET शिक्षक चयन हेतु अनिवार्य : मयंक तिवारी
- 2 मई को शिक्षामित्र समायोजन पर जस्टिस चंद्रचूर्ण जी के आदेश पर ही लगेगी अंतिम मुहर : मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments