Advertisement

2 मई की तैयारी के संबंध में शारदा मैम से विस्तृत वार्ता , एक बार पुनः अहमदी सर इंगेज : S.k. Pathak

आखिरकार सर्विस रूल का जिन्न बोतल से बहार आ ही गया
कॉपी/पेस्ट
S.k. Pathak
प्यारे साथियों
सादर अभिनन्दन
अवगत कराना चाहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट में हूँ ।शारदा मैम से 2 मई की तैयारी के संबंध में विस्तृत वार्ता हुयी ।पूर्व् में ही 2 मैटर मैन्सन हो चुके थे जिससे आप को अवगत करा चुका हूँ ।यहाँ पहुचने पर ज्ञात हुआ की एक और महत्व पूर्ण मामले में मैन्सन हुआ है ।
विपक्ष ने मैन्सन किया है कि फैसला देने से पहले हमें सर्विस रूल अर्थात महिला पुरुष वर्गीकरण कला विज्ञान वर्गीकरण एवम महिलाओं समेत जितने भी विशेष आरक्षण प्रदान किये गए हैं उन पर हमको सुना जाय कोर्ट ने उन्हें भी 2 मई का समय दिया है ।
मुझे घोर आश्चर्य हो रहा है तथा कथित पैरवी कारों की पैरवी पर और उनकी समझ बूझ पर ।
शारदा मैडम से डिस्कसन के बाद एक बार पुनः अहमदी सर को इंगेज किया जा चूका है और यह अत्यंत आवश्यक भी है उनकी काबिलियत और परिस्थितियों को देखते हुए ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news