Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के केस में दाखिल किया रिटेन सममिशन , किस्मत का फैसला अब सुप्रीम कोर्ट से आने वाले आदेश पर निर्भर : टीम देवीलाल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुक्रम मे टीम द्वारा फाइल सभी एस एल पी व आई ए के परिपेक्ष्य मे अधिवक्ता ने शिक्षामित्रों के केस में दाखिल किया रिटेन सममिशन: टीम देवीलाल
सम्मानित साथियों राम राम,,मित्रो जैसा कि हमे ज्ञात है वर्तमान समय मे माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश रिजर्व हो चुका है,हमारी किस्मत का फैसला अब सुप्रीम कोर्ट से आने वाले आदेश पर निर्भर करेगा,
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुक्रम मे *टीम द्वारा फाइल सभी एस एल पी व आई ए के परिपेक्ष्य मे अधिवक्ता आर के सिंह सर,डा●अभिषेक मनु सिंघवी सर,वी शेखर सर की देख रेख मे अधिवक्ता बी एन दुबे व कुमार गौरव के पैनल द्वारा रिटेन सबमिशन तैयार करके सुप्रीम कोर्ट मे फाइल कर दिया गया है* जिसकी प्रमाणित किया आप सभी के समक्ष मे प्रस्तुत की जा रही है,
मित्रों कुछ टीमें व लोग बाते तो बहुत बडी बडी करते है लेकिन काम करने मे वह बहुत पीछे है कोर्ट के आदेश के बाद भी वह टेट पास व अन्य शिक्षामित्रों के पक्ष मे रिटेन सबमिशन दाखिल करने मे अस्मर्थ रहे है,,,
टीम देवीलाल ने पूर्व की ही भाॅति इस बार भी अपने कार्य को बखूबी अन्जाम दिया है और हमेशा ही आप सभी के हितों के लिए तत्पर है,,
ईश्वर पर विश्वास बनाये रखे जीत हमारी ही होगी,,,


( *टीम देवीलाल एवं समस्त सक्रिय सदस्य* )

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates