Breaking Posts

Top Post Ad

आज की सुनवाई का विवरण : कल एकेडमिक भर्ती सुनवाई होने की सम्भावना : Mohd Arshad

आज की सुनवाई का विवरण
1- सुनवाई NCTE से शुरू हुई। ncte ने कहा गुमराह करके परमिशन ली । 124000 की जगह 172000 को ट्रेनिंग दी।
2- हिरेन रावल ने उसके बाद मुद्दे उठाये।
3- इसके बाद बीटीसी के अधिवक्ता श्री प्रदीप कान्त जी ने संशोधन 16 -क और 19वां संशोधन को गलत साबित किया । आर्टिकल 309 और आरक्षण पर बहस की । शिक्षा मित्रों के अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए सभी तर्कों को ख़ारिज किया।
प्रदीप कान्त जी ने 10 सितम्बर 2012 के पत्र हो हवाला देते हुए कहा की एकमात्र योग्य बीटीसी नौकरी से वंचित है ।
4- अंत में सीनियर अधिवक्ता आर बसंत जी ने 16 -क और आर्टिकल 142 पर प्रभावी बहस करते हुए मामले को पूरा करने की कोशिश की लेकिन आज का समय पूरा होने के कारण कल भी सुनवाई होगी । कल एकेडमिक भर्ती सुनवाई होने की सम्भावना है
दोनों जज बीटीसी अधिवक्ताओं के तर्कों से संतुष्ट हैं । दोनों सीनियर अधिवक्ताओं को कल भी उतारना अति आवश्यक है । आर्थिक मदद अवश्य अवश्य भेजिए यहाँ की लड़ाई के लिए अति आवश्यक है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook