अनुभव कभी योग्यता का विकल्प नही , पीठ ने कल सम्पूर्ण केस फाइनल करने को कहा है

अनुभव कभी योग्यता का विकल्प नही:
ललित सर का बयान,

हाईकोर्ट और उमा देवी केस का किया जिक्र,
गोयल जी भी सहमत
सुनवाई खत्म कल सुनवाई 12 बजे से होगी।
पीठ ने कल सम्पूर्ण केस फाइनल करने को कहा है।
कल 09 मई 17 को समस्त पेंडिंग केस का फाइनल डिस्पोजल एवं रिजर्व जजमेंट होगा।
अपडेट बाद में।
धन्यवाद

Ncte ने कोर्ट को बताया कि शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग ,समायोजन,, सब 5 साल के अंदर ही हो गया है ,तो बचा क्या है,क्योंकि मिनिमम योग्यता हासिल करने की छूट 5 साल थी जिसमे शिक्षसमित्र ने हासिल की,इसलिए ट्रेनिंग समायोजन वैध है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines