Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SSC: डाटा इंट्री आपरेटर (डीईओ) पद के लिए शैक्षिक अर्हता बदली, अब यह होगी अनिवार्य

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) दफ्तर में तैनाती के लिए डाटा इंट्री आपरेटर (डीईओ) पद की शैक्षिक अर्हता में बदलाव कर दिया गया है। गणित विषय के साथ इंटर साइंस से पास करने वाले ही इस पद के योग्य होंगे। कर्मचारी चयन आयोग (एसएसी) ने इस आशय की सूचना जारी की है।
खास बात यह है कि यह अहम बदलाव भर्ती प्रक्रिया के दौरान किया गया है।सीएजी सहित अन्य केंद्रीय दफ्तरों में डीईओ के पद एसएससी की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती (सीएचएसएल) के जरिए भरे जाते हैं। वर्तमान में सीएचएसएल 2016 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती में डाटा इंट्री आपरेटर के फिलहाल कुल 510 पद हैं। इनमें से 500 पद सीएजी दफ्तर के हैं। एसएससी ने यह बदलाव सीएजी दफ्तर से पत्र मिलने के बाद किया है। अभी तक इस पद की शैक्षिक अर्हता इंटर पास थी। स्पष्ट है कि अब तक किसी भी स्ट्रीम से इंटर पास करने वाले इस पद के योग्य थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसएससी ने स्पष्ट किया है कि डीईओ पद की शैक्षिक अर्हता सिर्फ सीएजी दफ्तर के लिए ही बदली गई है।कन्फर्म करें अपनी शैक्षिक अर्हता: एसएससी ने सीएचएसएल 2016 के अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एसएससी ऑन लाइन की वेबसाइट पर जाकर कन्फर्म करे दें कि वे इस पद की शैक्षिक अर्हता को पूरा करते हैं अथवा नहीं। इस साइट का लिंक एसएससी की वेबसाइट पर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि जो अभ्यर्थी शैक्षिक अर्हता कन्फर्म नहीं करेंगे उन्हें इस पद के लिए चयनित नहीं किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates