Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगर सपा सरकार 24/2/2016 का आर्डर मान लेती तो........

अगर सपा सरकार 24/2/2016 का आर्डर मान लेती और समस्त 105/90 को नियुक्ति दे देती तो विधानसभा चुनावों मे उसकी यह दुर्गति न होती किसी ने सच कहा है विनाश काले विपरीत बुद्धि ।
खैर चुनावी हार के रूपमें बेरोजगारो का तमाचा सपा को लग चुका है। अब बात करते है योगी सरकार की। 2017 के चुनावो मे भाजपा ने अपने घोषणापत्र में अगले 5 सालों में 70 लाख बेरोजगारो को रोजगार देने का वादा किया है। जब कुछ बीएड टीईटी 2011 वाले कोर्ट के आदेशानुसार नियुक्ति की मांग करने गये तो केश पेन्डिग का हवाला देकर टहला दिया । और तमाम भरतियों पर रोक लगा रखी है।न ही किसी विभाग मे खाली पदों का ब्योरा लिया जा रहा है। प्रदेश के किस व्यक्ति को लगता है अगले 5 सालों में 70 लाख लोगो को रोजगार मिल जाएगा। अगर 70 लाख लोगों को रोज़गार देना है तो हर साल लगभग 14 लाख लोगों को रोजगार देना पड़ेगा । देखते हैं 2017 में कितने लोगों को रोजगार मिलेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates