शिक्षामित्र समायोजन केस और शिक्षक भर्ती मामलों आखिरकार फैसला कब आएगा ....एमएससी ग्रुप, यूपी

*फैसला कब आएगा ....शिक्षामित्र समायोजन केस और शिक्षक भर्ती मामले के कोर्ट द्वारा सुरक्षित रख लिए जाने के बाद से लगातार फैसले और उसके सुनाए जाने पर अफवाहों का बाजार गर्म रहा है।

रोचक तथ्य ये भी है कि अभी कुछ दिन पहले तो किसी अखबार ने 21 जून को फैसला सुनाए जाने की भविष्यवाणी तक कर दी। आज 21 तारीख बीत गयी और फैसला सुनाए जाने का नोटिस तक जारी नही हुआ।
*एक बार फिर आप सब साथियों को अवगत करा दें कि केस का फैसला जुलाई में आना संभावित है, लेकिन ये बेंच के बैठने और उसके अपने विवेक पर निर्भर करेगा कि वो इसे कब प्रोनोउन्स करेगा। लेकिन ये सुनिश्चित है कि एक या दो दिन पहले फैसला सुनाए जाने का नोटिस जारी होगा।*
मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप कोर्ट की गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाये हुए है। आप को फैसले के विषय मे अवगत कराया जाता रहेगा। *फिलहाल आप सब सुखद और सकारात्मक फैसले का इंतज़ार अगले माह खत्म हो सकता है तब तक वर्तमान छुट्टियों का आनंद लीजिये।* शुभकामनाएं।।💐💐
©एमएससी ग्रुप, यूपी।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines