इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक (टीजीटी-पीजीटी) परीक्षा 2016 अगस्त में कराने की है। चयन बोर्ड ने इसके लिए एनआइसी से संपर्क किया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो परीक्षा अगस्त के दूसरे पखवारे में कराई जाएगी।
इसके बाद ही नया इम्तिहान होगा। दूसरी तारीख जून 2017 तय हुई लेकिन, विधानसभा चुनाव के कारण यह तारीख भी चयन बोर्ड को बेहतर नहीं लगी, क्योंकि तब तक परीक्षा केंद्र निर्धारण आदि नहीं हो सका था। अब चयन बोर्ड इस इम्तिहान पर गंभीर हुआ है। एनआइसी से आवेदन पत्र मुहैया कराने को कहा गया है, ताकि उसी के अनुरूप लिखित परीक्षा की तैयारियां की जा सके। बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि सब दुरुस्त रहा तो अगस्त के दूसरे पखवारे में इम्तिहान कराने की है।
तीन सदस्यों की विदाई जल्द : चयन बोर्ड से इधर एक महीने में तीन सदस्यों की विदाई होनी है। 12 जून को ललित श्रीवास्तव और विनय कुमार रावत का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जबकि नरेंद्र नाथ यादव का कार्यकाल 62 साल पूरा होने के कारण सात जुलाई को समाप्त होगा। इसके बाद चयन बोर्ड में सदस्यों की संख्या पांच रह जाएगी। चयन बोर्ड में एक अध्यक्ष और 10 सदस्यों के पद हैं। सात जुलाई के बाद रमेश शर्मा, मनोज कुमार, डॉ. आशालता सिंह, अनीता यादव और नरेन्द्र सिंह यादव सदस्य के रूप में बचेंगे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र का इम्तिहान दो बार टल चुका
अफसरों ने एनआइसी से साधा संपर्क, दूसरे पखवारे में इम्तिहान2011 के रिजल्ट जुलाई से जारी होंगे
चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी 2011 के सभी विषयों की उत्तरकुंजी जारी कर चुका है और अभ्यर्थियों से गलत जवाब व अन्य प्रकरणों पर आपत्तियां भी ले चुका है। वह आपत्तियां विषय विशेषज्ञों को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही विषय विशेषज्ञ जवाब भेजेंगे उसके बाद रिजल्ट जारी होंगे। उम्मीद है कि आगामी जुलाई से रिजल्ट जारी होने का सिलसिला शुरू होगा। उसके बाद ही साक्षात्कार की तारीख घोषित होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सुप्रीम कोर्ट से वेकेशन बेंच का आडर आ सकता है , तब अंदाजा लगाइये ????
- सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के परिपेक्ष्य में बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के लीडर मयंक तिवारी की पोस्ट
- जजमेंट पूर्वानुमान: जजमेंट आने के उपरान्त नियुक्ति के व्यापक अवसर ! BY दुर्गेश प्रताप सिंह!
- 25 अगस्त 2010 से पूर्व शिक्षामित्र संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे: हिमांशु राणा
- उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के पुन: अनुबन्ध के सम्बन्ध में आदेश जारी
- UPTET 72825 का आर्डर आने के पहले cause लिस्ट आएगा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर और .....
इसके बाद ही नया इम्तिहान होगा। दूसरी तारीख जून 2017 तय हुई लेकिन, विधानसभा चुनाव के कारण यह तारीख भी चयन बोर्ड को बेहतर नहीं लगी, क्योंकि तब तक परीक्षा केंद्र निर्धारण आदि नहीं हो सका था। अब चयन बोर्ड इस इम्तिहान पर गंभीर हुआ है। एनआइसी से आवेदन पत्र मुहैया कराने को कहा गया है, ताकि उसी के अनुरूप लिखित परीक्षा की तैयारियां की जा सके। बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि सब दुरुस्त रहा तो अगस्त के दूसरे पखवारे में इम्तिहान कराने की है।
तीन सदस्यों की विदाई जल्द : चयन बोर्ड से इधर एक महीने में तीन सदस्यों की विदाई होनी है। 12 जून को ललित श्रीवास्तव और विनय कुमार रावत का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जबकि नरेंद्र नाथ यादव का कार्यकाल 62 साल पूरा होने के कारण सात जुलाई को समाप्त होगा। इसके बाद चयन बोर्ड में सदस्यों की संख्या पांच रह जाएगी। चयन बोर्ड में एक अध्यक्ष और 10 सदस्यों के पद हैं। सात जुलाई के बाद रमेश शर्मा, मनोज कुमार, डॉ. आशालता सिंह, अनीता यादव और नरेन्द्र सिंह यादव सदस्य के रूप में बचेंगे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र का इम्तिहान दो बार टल चुका
अफसरों ने एनआइसी से साधा संपर्क, दूसरे पखवारे में इम्तिहान2011 के रिजल्ट जुलाई से जारी होंगे
चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी 2011 के सभी विषयों की उत्तरकुंजी जारी कर चुका है और अभ्यर्थियों से गलत जवाब व अन्य प्रकरणों पर आपत्तियां भी ले चुका है। वह आपत्तियां विषय विशेषज्ञों को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही विषय विशेषज्ञ जवाब भेजेंगे उसके बाद रिजल्ट जारी होंगे। उम्मीद है कि आगामी जुलाई से रिजल्ट जारी होने का सिलसिला शुरू होगा। उसके बाद ही साक्षात्कार की तारीख घोषित होगी।
- हिमांशु राणा ने भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय से सूचना के अधिकार अधिनियम - 2005 के तहत कुछ प्रश्न पूछे थे
- सुप्रीम कोर्ट से वेकेशन बेंच का आडर आ सकता है , तब अंदाजा लगाइये ????
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : 172000 शिक्षामित्रों, 99000 अकैडमिक, 72000 टी ई टी मेरिट सबको समाप्त करके खुली प्रतियोगिता की संभावना
- बेसिक शिक्षा में 9700 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू - अंतिम तिथी : 20 नवंबर 2017
- B.ed. qualified candidates would never be allowed by NCTE
- हाइकोर्ट का विनिश्चय यथावत रहेगा , शिक्षामित्र मामले पर आगामी फैसले का संभावित सारांश ....
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines