प्राथमिक विद्यालयों में होगी सुबह की प्रार्थना: योगी

हापुड़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की पूर्व सरकारों ने बेसिक शिक्षा का स्तर काफी नीचे गिरा दिया। भाजपा सरकार को शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विशेष योजना बनानी पड़ी।
उन्होंने स्कूलों में सुबह की प्रार्थना कराने पर जोर देते हुए कहा कि अगले सत्र से परिषदीय विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें लागू होंगी व सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने पौधरोपण अभियान की शुरूआत भी की। 1मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ब्रजघाट के गांव आलमगीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैग, किताब और ड्रेस वितरण के अवसर पर को संबोधित कर रहे थे। कहा कि हमारी सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार को लेकर पूरी तरह से दृढ़ संकल्प है। पहली सरकारों में अक्टूबर-नवंबर माह में बच्चों को ड्रेस का वितरण किया जाता था। इस व्यवस्था को बदलकर एक जुलाई से सत्र शुरू होते ही बच्चों को ड्रेस वितरण शुरू कराया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment