Breaking Posts

Top Post Ad

अनुदेशकों की 32022 पदों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने को बीपीएड डिग्रीधारकों ने विधानभवन घेरने की दी चेतावनी

लखनऊ। निज संवाददाता भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाए जाने की मांग के समर्थन में बीपीएड डिग्री धारकों का बुधवार को भी लक्ष्मण मेला मैदान में धरना जारी है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गुरूवार को उनके हक में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो विधानभवन का घेराव करने को बाध्य होंगे। यह लोग प्रशिक्षित शारीरिक बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए थे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि पिछले वर्ष 2016 में खेल अनुदेशकों की 32022 पदों की भर्ती निकाली गई थी। जिसका आवेदन किया जा चुका है। पिछले माह 4 अप्रैल को मेरिट के आधार पर काउंसलिंग होनी थी। इसी बीच भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई, जिससे रोजगार का यह अवसर भी उनसे दूर होता दिख रहा है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को बहाल किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि बीपीएड डिग्री धारक बीते आठ वर्षों से रोजगार की मांग कर संघर्षरत हैं। वहीं प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने तत्कालीन सरकारों में धरना प्रदर्शन के दौरान बीपीएड डिग्रीधारकों के खिलाफ हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि हर किसी को अपने हक के लिए आवाज उठाने का अधिकार
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook