एटा : आखिर बेसिक शिक्षा विभाग में चिन्हित किए गए सरप्लस शिक्षकों की सूची कहां गायब हो गई। शिक्षक इसी उलझन में उलझकर रह गए हैं।
शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन को लेकर लटकी पड़ी प्रक्रिया और लगातार शासन से सरप्लस शिक्षकों की सूची अपलोड कराने के निर्देशों के बावजूद भी शिक्षक उलझन में ही हैं। लगभग एक पखवाड़े तक वेतन साफ्टवेयर में सरप्लस शिक्षकों का डाटा तैयार होता रहा है, लेकिन अभी तक सूची के दर्शन सार्वजनिक रूप से एनआइसी की बेवसाइट पर नहीं हो पा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा जहां शिक्षक संगठनों और अन्य को दो दिन पहले ही सभी विकास खंडों की सूचियां एनआइसी को उपलब्ध कराया जाना बताया जा रहा था। इसके बाद से स्थानांतरण और समायोजन की टेंशन में पड़े शिक्षक रोज ही एनआइसी की साइट खोलकर सूची देखने के प्रयास में हैं, लेकिन अभी तक सूची अपलोड नहीं है।
अपलोड हो भी कैसे, एनआइसी के अधिकारी विभाग की बात पर ही पलटवार करते हुए अभी तक सूची न मिलने की स्थिति बता रहे हैं। इस तरह दो विरोधाभासों को लेकर शिक्षक तो उलझे हुए ही हैं। वहीं यह प्रक्रिया भी और उलझती जा रही है। शिक्षकों का मानना है कि यदि पहले से ही अधिक शिक्षकों वाले स्कूल और रिक्त स्कूलों का ब्यौरा सामने आ जाता तो वह स्थानांतरण आवेदन के लिए विकल्प तैयार कर लेते। उधर यह भी चर्चा है कि शिक्षक संगठनों द्वारा सूचियों में हुईं त्रुटियां उजागर कर देने के बाद फिर से सूचियों में संशोधन कराया जा रहा है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि अभी उन्हें समायोजन या किसी अन्य तरह की प्रक्रिया के लिए कोई भी तरह का ब्यौरा अपलोड करने के लिए नहीं मिला है, यहां तक कि सूचना भी नहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET 72825 का आर्डर आने के पहले cause लिस्ट आएगा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर और .....
- जनरल ऑर्डर आएगा : सभी टेट पास रिक्त पदों के योग्य , सभी टेट 2011 पास को ये नौकरी मिलेगी
- कुछ पॉइंट है जो क्लियर कर दू, आर्डर में ये हो सकता है : Amit Srivastava
- SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा
- 13 से शुरू होगी डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया, यह होगा चयन का आधार और आवेदन की अर्हता
- शिक्षा विभाग ने किया फर्जी नियुक्तियों का खुलासा
शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन को लेकर लटकी पड़ी प्रक्रिया और लगातार शासन से सरप्लस शिक्षकों की सूची अपलोड कराने के निर्देशों के बावजूद भी शिक्षक उलझन में ही हैं। लगभग एक पखवाड़े तक वेतन साफ्टवेयर में सरप्लस शिक्षकों का डाटा तैयार होता रहा है, लेकिन अभी तक सूची के दर्शन सार्वजनिक रूप से एनआइसी की बेवसाइट पर नहीं हो पा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा जहां शिक्षक संगठनों और अन्य को दो दिन पहले ही सभी विकास खंडों की सूचियां एनआइसी को उपलब्ध कराया जाना बताया जा रहा था। इसके बाद से स्थानांतरण और समायोजन की टेंशन में पड़े शिक्षक रोज ही एनआइसी की साइट खोलकर सूची देखने के प्रयास में हैं, लेकिन अभी तक सूची अपलोड नहीं है।
अपलोड हो भी कैसे, एनआइसी के अधिकारी विभाग की बात पर ही पलटवार करते हुए अभी तक सूची न मिलने की स्थिति बता रहे हैं। इस तरह दो विरोधाभासों को लेकर शिक्षक तो उलझे हुए ही हैं। वहीं यह प्रक्रिया भी और उलझती जा रही है। शिक्षकों का मानना है कि यदि पहले से ही अधिक शिक्षकों वाले स्कूल और रिक्त स्कूलों का ब्यौरा सामने आ जाता तो वह स्थानांतरण आवेदन के लिए विकल्प तैयार कर लेते। उधर यह भी चर्चा है कि शिक्षक संगठनों द्वारा सूचियों में हुईं त्रुटियां उजागर कर देने के बाद फिर से सूचियों में संशोधन कराया जा रहा है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि अभी उन्हें समायोजन या किसी अन्य तरह की प्रक्रिया के लिए कोई भी तरह का ब्यौरा अपलोड करने के लिए नहीं मिला है, यहां तक कि सूचना भी नहीं।
- UPTET मेरिट लीडर एस.के. पाठक की सुप्रीमकोर्ट में शिक्षामित्रों और शिक्षक भर्तियों पर निर्णय को लेकर फेसबुक पोस्ट, पढ़ें क्या लिखा ....
- डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2016 के लिए आदेश जारी , बीटीसी खत्म हुई...........................
- सुप्रीम कोर्ट मे फाइनल फैसला पर मेरा अपना अनुमान ..........
- SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा
- PPF प्लान NPF से कहीं ज्यादा बेहतर : 5000 रुपये प्रति माह का calculation
- 11 फरवरी की गाइड लाइन TET की अनिवार्यता को पुनः दोहरा दिया गया : एस के पाठक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
No comments:
Post a Comment