शिक्षकों के समायोजन को डाटा सत्यापन

फरुखाबाद : जनपद के अंदर शिक्षकों के समायोजन व स्थानांतरण को बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग द्वारा वेतन डाटा में की गई फी¨डग का सत्यापन शुरू हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों से सत्यापित विवरण तत्काल मांगा गया है।
समायोजन व स्थानांतरण प्रक्रिया में विद्यालय के सरप्लास वाले पदों से शिक्षक हटाने के लिए कनिष्ठ अध्यापक की फी¨डग की गई है। रिक्त पद वाले विद्यालयों का विवरण भी फीड किया गया है। वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फीड किया गया डाटा खंड शिक्षा अधिकारियों को सत्यापन के लिए दे दिया गया है। फीड किए गए डाटा में न्याय पंचायत, विद्यालय में पद सृजन, कार्यरत व रिक्त शिक्षक, सरप्लस अध्यापक का नाम, पद नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, प्रथम नियुक्ति तिथि, वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति तिथि, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता आदि का विवरण शामिल है।1खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित डाटा को सही किए जाने के बाद पूरा विवरण एनआईसी में अपलोड किया जाएगा। इस बीच सभी परिषदीय विद्यालयों को तीन जोन में बांटने का कार्य पूरा हो गया है। सबसे अधिक विद्यालय जोन संख्या तीन में हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines