शिक्षा महकमे में खाली पदों की भरमार

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा का नया सत्र शनिवार से शुरू हो गया है। छात्र-छात्रओं को प्रवेश देने की प्रक्रिया भी चल पड़ी है। कालेजों में शिक्षकों की पहले से कमी है, ग्रामीण क्षेत्रों में तो चंद शिक्षक विद्यालय का जैसे-तैसे
संचालन करेंगे, वहीं इन विद्यालयों की निगरानी करने वाले अफसरों की भी बड़े पैमाने पर कमी है।
ऊपर से नीचे तक हर संवर्ग में रिक्त पदों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शिक्षा निदेशालय से पद भरने के लिए कई बार सूचनाएं मांगी जा चुकी हैं, लेकिन कुछ ही पदों को भरा जा सका, अधिकांश अब भी खाली पड़े हैं। तमाम अहम पदों को प्रभारी और कार्यवाहक के भरोसे संचालित किया जा रहा है। निदेशालय पदोन्नति के लिए अर्ह अधिकारियों की रिपोर्ट लगातार भेज रहा है। यह प्रकरण कैंप कार्यालय में डंप हो रहे हैं। शिक्षा निदेशक जैसा अहम पद चार महीने से रिक्त है, अपर शिक्षा निदेशक के तीन पदों को नियमित अफसरों का इंतजार है और दो पद चार महीने बाद और खाली हो रहे हैं। ज्ञात हो कि एडी माध्यमिक रमेश और एडी महिला शैल कुमारी यादव अक्टूबर में सेवानिवृत्त होंगे। खाली पदों से जूझने वाले महकमे ने आश्चर्यजनक तरीके से माध्यमिक शिक्षा के तमाम अफसरों को बेसिक शिक्षा में भेज दिया है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment