Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रिव्यु के नाम पर 4 महीने से तमाशबीन बने रहे प्रदेश के शिक्षामित्र: आ समां शि वेळ एसोसिएशन

*रिव्यु के नाम पर 4 महीने से तमाशबीन बने रहे शि मि*------
"""'"""""""""""""""""""""""""""""""""""""
      साथियो,
               जैसा की आपलोग जानते है की रिव्यू को लेकर 4 महीने से जिस तरह से सोसल मिडिया पर दावे ठोके जा रहे थे उस पर आज विराम लग गया ।जिलो में घूम घूम कर uppss के आका  व् उनके पैरवीकार गौरव यादव
जी ने शि मि को गुमराह किया ।और जबकि उ प्र का प्रतयेक शि मि जानता था की रिव्यू की सुनवाई चेम्बर में  होगी और खारिज भी होगा लेकिन इन लोगो ने अपने निजी स्वार्थ के लिए ओपेन्कोर्ट में सुनवाई कराने का दम्भ भरते रहे और फर्जी दिलासा देते रहे ।कल रिब्यू की सुनवाई के दरम्यान भी अनेक तरह की झूठी दिलासा देते रहे की ह्मारर वकील गए थे  गहनता से विचार किया जा रहा है ,निश्चित हमारा पक्ष में है आर्डर आने दीजिये जैसी भावनात्मक बातो में लपेटे रहे और परिणास्म शून्य रहा । साथियो इनको शायद यह नही पता की 4,6 साथी लोग मर रहे है। यह समय बहुत ही  सम्बदनशील है ,जब आशा टूट जाती है तो क्या हसल होती है शायद इनको  अंदाजा नही है।अब कहा जा  रहा है की हमने बहुत  मेहनत की जितनी तारीफ़ की जाय कम है, कौन सा तारीफवाला काम किया शि ।ई 17 साल से आपलोगो की जय ही तो बोल रहा है और जो परिणाम दिया वह सामने है ।जो कुछ अच्छा बुरा हुआ ये शि मि का दुर्भाग्य था लेकिन आपलोग दिल पर हाथ रख कर पूछो की जो  प्रयास करना था पूरे मन से किया।जब नियत ठीक होती है तो बरक्कत होती है और जब गलत होती है तो तवाही आती है ।साथियो आपलोग झूठी दिलासा में न रहे ।पूरे मन से ईश्वर के ऊपर भरोषा रखे ।ईश्वर में पूरी निष्ठा लगा दिए तो जल्द ही परिणाम सुखद होगा ।
  अपनी एकता बना क्र रखे ।यही से सफलता का राज खुलेगा ।
             संघे शांतिः सर्वदा।
               अखिलेश  चतुर्वेदी
                   अध्यक्ष
देवकान्त यादव  जिला मंत्री
आ समां शि वेळ एसोसिएशन
                 कुशीनगर

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates