68500 प्रशिक्षण जिला वरियता विशेष :-
प्रश्न - क्या 68500 में जिला वरियता समाप्त कर दी गयी है ?
उत्तर - नहीं ।
उत्तर - नहीं ।
क्योंकि 68500 का भर्ती का शासनादेश 9 जनवरी 2017 को जारी हुआ है जो 20 वेँ
संसोधन की 1981 नियमावली के अनुसार है जिसमे प्रशिक्षण जिला वरियता
विद्यमान है । तथा 21 वां संसोधन 6 फ़रवरी 2017 को किया गया है जो 68500 पर
प्रभावी नहीं हो सकता है , ठीक उसी प्रकार से जैसे 12460 पर 20वां संसोधन
यानी लिखित परीक्षा प्रभावी नहीं हो सकती है । ये बात जस्टिस तरुण अग्रवाल
ने अपने आदेश में साफ़ शब्दों में लिखी है जो पोस्ट में संलग्न भी किया जा
रहा है अतः व्यर्थ में ज्ञान न देने आ जाना कोई ।
सरकार ने कोर्ट में अपनी 68500 को जिला वरियता के केस के प्रभाव से बचाने
के लिए हड़बड़ी में ऐसा किया है जिससे 68500 और बुरी तरह फसती दिख रही है ,
क्योंकि अब जिला वरियता समर्थक कोर्ट से 14(1)a के तहत प्रशिक्षण जनपद
वरियता की माँग करेंगे जो विधिक रूप से पूरी भी होगी ।
अतः 68500 में जो लोग इससे प्रभावित हो रहे है वह अपने भविष्य के बारे में विचार अवश्य करें ।
sponsored links:
अतः 68500 में जो लोग इससे प्रभावित हो रहे है वह अपने भविष्य के बारे में विचार अवश्य करें ।
0 Comments