- शिक्षक भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका की तैयारी शुरू !
- Bed अभ्यर्थी ने योगी से आग्रह किया कि शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाय
- उत्तरप्रदेश शिक्षामित्र जरूर देखें सब आपके साथ हैं
- शिक्षामित्रों का बढ़ेगा 20% वेतन लेकिन देनी होगी परीक्षा.Shiksha mitra latest news..
- शिक्षामित्रों की ट्विटर पर उठाई जा रही आवाज रंग ला रही है
- माननीया मंत्री अर्चना पांडे जी से मिले शिक्षामित्र मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का मिला आश्वासन
- केंद्रीय विद्यालयों में निकली शिक्षकों की पार्ट टाइम भर्तियां
गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे हजारों की संख्या में बीटीसी अभ्यर्थी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए और नियुक्ति पर लगी रोक को हटाने की मांग पर अड़ गए। करीब चार घंटे तक भाजपा मुख्यालय पर डेरा डाले रहने के कारण पुलिस की भी परेशानी बढ़ने लगी। शाम पांच बचे पुलिस ने बीटीसी अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। दोनो पक्षों में धक्का मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस ने बीटीसी अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए उन पर लाठी भी भांजी। इसके चलते कई महिला अभ्यर्थी चुटहिल हो गए। अभ्यर्थियों के मुताबिक पुलिस ने करीब 30 से 40 महिला अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी भी की।
बीटीसी अभ्यर्थी राकेश विश्वकर्मा का कहना है कि दिसंबर 2016 में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती का शासनादेश हुआ। मार्च में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई। वहीं प्रत्येक जिलों का कट ऑफ भी आ गया। 31 मार्च 2017 को नियुक्ति पत्र मिलना था। मगर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही इस पर रोक लगा दी गई। ऐसे में बीटीसी अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर हैं। सीओ हजरतगंज अभय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपर मुख्य सचिव से वार्ता कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस पर उन्हें गिरफ्तारी देने के लिए कहा गया। करीब 35 अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पुलिस हजरतगंज कोतवाली ले गई थी, जहां उन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।त्रिलोकी नाथ मार्ग पर प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो भगदड़ मच गई और अभ्यर्थी एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े ’ जागरणअभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर डाला डेरा1पुलिस के खदेड़ने के बाद बीटीसी अभ्यर्थियों ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का रुख किया और वहां पहुंच डेरा डाल लिया। बीटीसी शिक्षक भर्ती संघ की पदाधिकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में केवल नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना शेष है। जिसे सरकार द्वारा तत्काल जारी किया जाए। उनका कहना है कि उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुपालन का समय पूर्ण हो चुका है, मगर अभी तक सरकार द्वारा भर्ती से संबंधित निर्णय नहीं लिया गया है।
लगन के साथ पढ़ाई की, नौकरी की परीक्षा दी, लेकिन हाथ आई सिर्फ निराशा। इन्होंने सुनहरे भविष्य के कई सपने संजोए होंगे, लेकिन नौकरी न मिलने से वे सपने और आशाएं अधूरी ही रह गईं। गुरुवार को त्रिलोकी नाथ मार्ग जाम कर अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों की आंखों से उनका दर्द छलक उठा ’ उमेश शुक्लालगन के साथ पढ़ाई की, नौकरी की परीक्षा दी, लेकिन हाथ आई सिर्फ निराशा। इन्होंने सुनहरे भविष्य के कई सपने संजोए होंगे, लेकिन नौकरी न मिलने से वे सपने और आशाएं अधूरी ही रह गईं। गुरुवार को त्रिलोकी नाथ मार्ग जाम कर अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों की आंखों से उनका दर्द छलक उठा.
- 68,500 शिक्षकों की भर्ती नवंबर में, टीईटी-2018 अगस्त से सितंबर के बीच कराने की तैयारी
- शिक्षामित्रों के मामलों मे कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रही सरकार: प्रांतीय प्रवक्ता
- UP BED: बीएड में अब 23 तक कर सकेंगे आवेदन, कम आवेदन आने की वजह से बढ़ाई गई डेट
- अब अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी अध्यापकों की भर्ती हेतु होगी लिखित परीक्षा, नहीं होगा सीधे चयन
- बड़ी खबर : यूपी में 9342 पदों पर होगी एलटी-टीजीटी टीचर्स की भर्ती, याचिका ख़ारिज
- 26 हजार नौजवानों को मिलेगा सरकारी शिक्षक बनने का मौका
- UPPSC में 10768 सहायक शिक्षकों के पदों पर अधिकारिक भर्ती जल्दी करें आवेदन
- जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग में 1 .37 लाख भर्तियां पूरी..........मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
sponsored links:
0 Comments