- 72825 शिक्षक भर्ती मामले में 1536 अध्यापकों की नियुक्ति पर निर्णय लेने का आदेश
- LT GRADE: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आज से शुरू होंगे आवेदन, 10768 रिक्त पदों पर होंगीं यह भर्तियाँ
- कोर्ट की सुनवाई पर 172000 शिक्षामित्रों की नजर
- 68500 भर्ती आदर्श शिक्षामित्र संघ की याचिका के अधीन हुई, शिक्षामित्रों के 165000 पदों पर किया गया कोई भी चयन आदर्श शिक्षामित्र एसोशिएशन की याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा
- शिक्षक भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका की तैयारी शुरू !
- Bed अभ्यर्थी ने योगी से आग्रह किया कि शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाय
परिषदीय स्कूलों के 36602 शिक्षकों ने पिछले दिनों अंतर जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार दो चरणों में शिक्षकों के आवेदन लिए गए। पहले जिन्होंने पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और बाद में उन शिक्षिकाओं को आवेदन का मौका दिया गया, जो अपने पति निवास स्थान या फिर ससुराल वाले जिले में जाना चाहती हैं। उन्हें हाईकोर्ट के निर्देश पर पांच वर्ष की सेवा से छूट दी गई है।
बीएसए को पहले 27 फरवरी तक सत्यापन पूरा करना था, बाद में यह समय बढ़ाकर पांच मार्च कर दिया गया। लगभग सभी जिलों से सत्यापन रिपोर्ट एनआइसी पहुंच चुकी है। तबादले क्वालिटी मार्क्स पर होंगे। प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों को देखते हुए दावेदारों की संख्या कम है, केवल वीआइपी जिले यानि लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ आदि के अधिक आवेदन होने से तबादलों में अफसरों को माथापच्ची करनी होगी, क्योंकि यहां पद कम हैं। वहीं जिन जिलों में शिक्षकों की कमी है वहां जाने के इच्छुक लोगों को आदेश आसानी से मिलेगा।
गंभीर बीमारी से पीड़ित पुरुष शिक्षकों की याचिका : हाईकोर्ट से महिला शिक्षकों को अंतर जिला तबादले में पांच वर्ष की सेवा अवधि से छूट मिलने के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ित पुरुष शिक्षकों ने भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका पर 19 मार्च को सुनवाई होनी है। इसमें कहा गया है कि अफसर उनकी सुन नहीं रहे हैं। अब कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है।
- सोमवार को मिलेगा शिक्षामित्रों को मानदेय , सूची का मिलान अंतिम चरण में
- NIOS से संचालित dl.ed कोर्स NCTE से मान्य है।, (जब मान्य है तो सारे अवसर मिलेंगे) सभी exams में भी
- ...तो शिक्षामित्रों, बेरोजगार युवाओं ने यूपी उपचुनाव में डुबो दी बीजेपी की नैया? शिक्षामित्रों ने बहुत भरोसे के साथ सरकार बनाने में सहयोग दिया था
- हिमांशु राणा ने दी शिक्षामित्रों को सीख: यूपी के शिक्षामित्रों को अब सर्वोच्च न्यायालय जाना चाहिए हाईकोर्ट से कुछ न होगा
- बिहार भर्ती - समान कार्य समान वेतन पर मा० सर्वोच्च न्यायालय ने दो हफ़्ते में केंद्र और राज्य सरकार से दिशा/निर्देश लाने को कहा, हिमांशु राणा ने सुझाई शिक्षामित्रों को सुप्रीम को जाने की नसीहत, कहा- कुछ न कुछ होगा जरूर
sponsored links:
0 Comments