इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग से होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के
लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। आयोग ने वेबसाइट
http://uppsc.up.nic.in/ पर इसका विज्ञापन जारी कर दिया है।
अभी पुरुष शाखा
के लिए 5364 और महिला शाखा के लिए 5404 यानी कुल 10768 रिक्त पदों के लिए
आवेदन मांगे गए हैं। पदों की संख्या शासन के निर्देश पर घट-बढ़ भी सकती
है।1आयोग से जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक बैंक में
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं तथा 14 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन
फार्म को आयोग स्वीकार करेगा। आवेदन के लिए आयु की गणना एक जुलाई 2018 से
की गई है। यानी एक जुलाई 2018 को अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी
चाहिए। जिनका जन्म दो जुलाई 1978 से पहले तथा एक जुलाई 1997 के बाद का
होगा वे इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे। दिव्यांगजन के लिए
अधिकतम आयु सीमा 55 साल निर्धारित की गई है। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1963
के पूर्व का नहीं होना चाहिए।1यूपीपीएससी की सबसे बड़ी पहली लिखित परीक्षा
: यूपीपीएससी से एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर होने वाली भर्ती
आयोग से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा तो होगी ही, यह प्रदेश में भाजपा
सरकार बनने के बाद पहली भर्ती भी होने जा रही है, क्योंकि प्राथमिक
विद्यालयों में 68500 रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा विवादित
होने के चलते हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगित हो चुकी है। परीक्षा नियामक
प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की ओर से यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी।
ऐसे में यूपीपीएससी से होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती ही प्रदेश में
भाजपा सरकार के गठन के बाद पहली भर्ती होगी।
sponsored links:
0 Comments