Breaking Posts

Top Post Ad

41,556 शिक्षक भर्ती: रिटायरमेंट की उम्र तक भर्ती हो सकेंगे शिक्षक , आवेदन की यह है पात्रता

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापकों की भर्ती में विशेष आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को रिटायरमेंट की उम्र तक नौकरी दी जाएगी। शासनादेश में जो व्यवस्था दी गई है उसके मुताबिक भूतपूर्व सैनिकों के लिए नियुक्ति की अधिकतम आयु 62 वर्ष है, जो कि शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र भी है। शिक्षामित्रों के मामले में अधिकतम आयुसीमा 60 वर्ष है।

वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 55 वर्ष तक है। हालांकि सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आयु एक जुलाई 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानि सामान्यतौर पर 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी लेकिन विशेष आरक्षित वर्ग और शिक्षामित्रों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है। इससे स्पष्ट है कि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हो सकते हैं जो नौकरी पाने के बाद बमुश्किल चंद दिन या एक-दो साल ही नौकरी कर पाएं।
आवेदन की यह है पात्रता
41556 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार की अपराह्न से 28 अगस्त की शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे। आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकते हैं जिन्होंने बीटीसी, दो वर्षीय उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, आरसीआई से अनुमोदित विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लेमा या प्रारंभिक शिक्षा (बीएलएड) में चार वर्षीय उपाधि या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय डिप्लोमा किया हो, यूपी-टीईटी या सीटीईटी के साथ ही 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा पास हों।
अति पिछड़े जिलो में सबसे अधिक रिक्तियां
41556 शिक्षक भर्ती में सर्वाधिक नियुक्ति शैक्षिक दृष्टि से अति पिछड़े आठ जिलों में होगी। बहराइच में 2720, फतेहपुर 2000, सिद्धार्थनगर 1840, सोनभद्र 1760, बलरामपुर 1600, चंदौली 1520, श्रावस्ती 1440 व चित्रकूट में 1040 पद हैं। सबसे कम पांच पद गाजियाबाद, बागपत 45, हापुड़ 55, मेरठ 92 जबकि मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर व लखनऊ में 93-93 पद हैं।

मुख्य बिंदु
- भूतपूर्व सैनिक को 62 साल तक नौकरी देने का प्रावधान
-55 वर्ष तक के दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिल सकती है नौकरी
-60 साल तक के शिक्षामित्रों को नियुक्ति देने की व्यवस्था

No comments:

Post a Comment

Facebook