कोर्ट नम्बर 5 आज की सुनवाई का हाल , अगली सुनवाई की डेट सोमवार 27 अगस्त

आज संदीप कुमार मिश्रा स्पेशल अपील पर विपक्षी अधिवक्ता पंडित एस चंद्रा ने बहस प्रारम्भ की की सरकार ने संसोधन किया है 33% कटऑफ के लिये जिस पर जस्टिस सहमत हो  रहे थे तभी  कह मारे अधिवक्ता हिमांशु
राघव जी द्वारा इसका विरोध करते हुए दलील दी कि 9 जनवरी का मूल शाशनदेश में 45% कटऑफ है चूंकिपरीक्षा  60% वेटेज नियुक्ति में लिया  जा रहा है व   सर्वोच्च न्यायालय के  आदेश  प्रस्तुत किये की इसको बीच मे नही बदला जा सकता है जिस पर जज साहब ने तुरत सहमति प्रदान की और हमने सोमवार को सुनने का आग्रह किया क्योंकि सोमवार को तीन नई स्पेशल अपील  इसी मामले पर आ रही है इसलिए सबको एक साथ सुना जाए अब एक साथ सारे केस सोमवार को सुने जाएंगे
सोमवार को हमारी तरफ से सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी इस पर बहस करेंगे!!
संदीप कुमार मिश्रा vs दिवाकर सिंह के नाम से  स्पेशल अपील आज 24 अगस्त को कोर्ट न0 9 में फ्रेश केस लिस्ट में सुना जा रहा है ।जज साहब बहुत गुस्से में जब कोर्ट का अंतरिम आदेश है तब क्यों भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई 30/33के अधिवक्ता द्वारा तगड़ी बहस जारी और सारी अनियमितताओं को ताक पर रख कर  इस भर्ती को लेकर जज साहब बहुत नाराज हुए.

कोर्ट नम्बर 5 आज की सुनवाई का हाल
सन्दीप मिश्रा& दिवाकर सिंह मामला30/33 पासिंग मार्क ।

जज साहब ने चन्द्रा सर के आर्ग्यु मेन्ट को सुना केश की मेरिट को देखते हुए अपील स्वीकार की व अगली सुनवाई की डेट सोमवार 27 अगस्त लगा दी ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week