Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीसैट आवेदकाें की संख्या में आई कमी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीसैट ने कला के विषयों से छात्रों को किया दूर
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूट टेस्ट (सीसैट) ने छात्र-छात्राओं को कला वर्ग के विषयों से दूर कर दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीएससी और बीकॉम की तुलना में बीए प्रवेश परीक्षा के आवेदकाें की संख्या में काफी कमी आई है। इसके पीछे सीसैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित तथा विज्ञान के विषयों की बढ़ती उपयोगिता को कारण माना जा रहा है।
इविवि की स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए के लिए 61932 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इनमें से बीएससी में दाखिला के लिए 30299 आवेदन पहुंचे हैं। विश्वविद्यालय में सीट की संख्या तकरीबन 1500 है। इसके विपरीत बीए की 3680 सीट के लिए 20899 आवेदन हुए हैं। पिछले साल बीए के 22424 आवेदन हुए थे। बीए के लिए कालेजों को भी मिला लें तो तकरीबन 10 हजार सीटें होंगी। ऐसे में कम आवेदन की वजह से इस बार भी बीए में सीटें नहीं भर पाएंगी। हालांकि, पिछले साल की तुलना में बीएससी प्रवेश परीक्षा के लिए भी आवेदकों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल 307475 आवेदन पहुंचे थे। 446 आवेदक कम हुए हैं।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts