परिषदीय स्कूलों में 58 शिक्षक नदारद मिले
हरदोई - परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ब्लाक भरावन के विद्यालयों के सामूहिक निरीक्षण में 58 शिक्षक अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए वहीं पर्यवेक्षण विधिवत न करने पर खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र ने ब्लाक भरावन के 131 विद्यालयों का एबीआरसी के माध्यम से सामूहिक निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रामकोट, तुलसीपुर , , भटपुर ,जूनियर भटपुर, भटपुर कटका ,, जूनियर कटका , प्राथमिक विद्यालय कटकी , जूनियर भटपुर कटका , प्राथमिक भभुआ , जूनियर कोइली , शिवपुरिया , पवाया , खसरौल , फरहा , जूनियर खसरौल , बनी खसरौल , जूनियर भटखेरवा , प्राथमिक डांडा , हडहा , रामपुर अअवा, आलमपुर , जूनियर परसा , लालपुर बंजारा , , ककेमऊ , सागरमढ़ी , टांडखेड़ा , भरावन द्वितीय जूनियर पत्थर ताली , प्राथमिक कौढ़िया द्वितीय, जूनियर कौढ़िया आदि 131 विद्यालयों में शिक्षक नदारद मिले। सभी का एक दिन का वेतन/मानदेय रोकने के निर्देश दिए। वहीं जूनियर हाईस्कूल कुकरा बंद मिला। विद्यालय प्रधानाध्यापक आरती सिंह को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा ब्लाक के विद्यालयों में शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी भरावन दिनेश जोशी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सभी का एक दिन का मानदेय रोकने का दिया आदेश
भरावन ब्लाक के 131 विद्यालयों का हुआ निरीक्षण
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
हरदोई - परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ब्लाक भरावन के विद्यालयों के सामूहिक निरीक्षण में 58 शिक्षक अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए वहीं पर्यवेक्षण विधिवत न करने पर खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र ने ब्लाक भरावन के 131 विद्यालयों का एबीआरसी के माध्यम से सामूहिक निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रामकोट, तुलसीपुर , , भटपुर ,जूनियर भटपुर, भटपुर कटका ,, जूनियर कटका , प्राथमिक विद्यालय कटकी , जूनियर भटपुर कटका , प्राथमिक भभुआ , जूनियर कोइली , शिवपुरिया , पवाया , खसरौल , फरहा , जूनियर खसरौल , बनी खसरौल , जूनियर भटखेरवा , प्राथमिक डांडा , हडहा , रामपुर अअवा, आलमपुर , जूनियर परसा , लालपुर बंजारा , , ककेमऊ , सागरमढ़ी , टांडखेड़ा , भरावन द्वितीय जूनियर पत्थर ताली , प्राथमिक कौढ़िया द्वितीय, जूनियर कौढ़िया आदि 131 विद्यालयों में शिक्षक नदारद मिले। सभी का एक दिन का वेतन/मानदेय रोकने के निर्देश दिए। वहीं जूनियर हाईस्कूल कुकरा बंद मिला। विद्यालय प्रधानाध्यापक आरती सिंह को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा ब्लाक के विद्यालयों में शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी भरावन दिनेश जोशी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सभी का एक दिन का मानदेय रोकने का दिया आदेश
भरावन ब्लाक के 131 विद्यालयों का हुआ निरीक्षण
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe