अनुपस्थित मिले 43 शिक्षक, प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अनुपस्थित मिले 43 शिक्षक, प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
हरदोई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विकास खंड भरावन के 131 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 43 शिक्षक अनुपस्थित मिले। कई दिनों से विद्यालय बंद पाए जाने पर एक प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
विकास खंड भरावन के प्राथमिक विद्यालय रामकोट में सहायक अध्यापक अनुराधा अस्थाना, तुलसीपुर में सहायक अध्यापक रामकुमार, प्रशिक्षु शिक्षक सत्यप्रकाश, भटपुर में प्रधानाध्यापक निर्मला कांती, उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुर में सहायक अध्यापक अत्मिका मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय भटपुर कटका में सहायक अध्यापक मधु तिवारी और शिक्षामित्र मायादेवी अनुपस्थित मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय कटका में सहायक अध्यापक अमिता सिंह, कटकी में प्रधानाध्यापक राम सहाय, उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुर कटका में इंचार्ज प्रधानाध्यापक अतुल श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय भभुआ में सहायक अध्यापक छन्नू लाल गैर हाजिर मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकरा 29 मई से बंद पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिंह को निलंबित कर दिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइली में सहायक अध्यापक अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय शिवपुरिया में सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, पवायां में विनोद कुमार त्यागी, खसरौल में सहायक अध्यापक पंकज कुमार सिंह और फरहा शिवा अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय खसरौल में सहायक अध्यापक रेनू देवी, प्राथमिक में सहायक अध्यापक सरिता देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय भटखेरवा में सहायक अध्यापक पंकज कुमार, अनुदेशक संतोषी देवी, प्राथमिक विद्यालय डांडा में प्रधानाध्यापक रामपाल, हड़हा में सहायक अध्यापक अजिता शुक्ला, रामपुर अटवा में हरिहर वर्मा, आलमपुर में निकहत परवीन और प्रशिक्षु शिक्षक नीलिमा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा में प्रियंका सिंह अनुदेशक, प्राथमिक विद्यालय लालपुर बंजारा में सहायक अध्यापक रेखा मिश्रा, प्रशिक्षु शिक्षक दुर्गेश नंदिनी, काकेमऊ में प्रशिक्षु शिक्षक सत्येंद्र प्रकाश अवस्थी, शिक्षामित्र वंदना तिवारी, सागर गढ़ी में सहायक अध्यापक रमाकांत, टांडखेड़ा में धनीराम बाजपेई, भरावन द्वितीय में प्रशिक्षु शिक्षक विनोद कुमार रावत, उच्च प्राथमिक विद्यालय पत्थरताली में सहायक अध्यापक अचल बिहारी बाजपेई, कौढि़या में अनुदेशक अमित कुमार, रश्मि सिंह, प्राथमिक विद्यालय कौढि़या में सहायक अध्यापक जीसी वरुणेश, नंद किशोर और शिक्षामित्र अंकित शर्मा अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय पकरा में सहायक अध्यापक प्रवेश शर्मा, तरखल में प्रधानाध्यापक अनीता श्रीवास्तव,सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्रा, काशीराम, चमका में प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर पांडेय, सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश गौड़, उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर बंजारा में अनुदेशक शैलेंद्र कुमार, महुआडांडा में सत्य प्रकाश अनुदेशक, प्राथमिक विद्यालय दखिलौल में सहायक अध्यापक मनोज कुमार मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, देवकली में मोहन लाल, प्रशिक्षु सुरेंद्र कौशिक, जमुनीपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजली, सहायक अध्यापक संतोष कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय मइठा में प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपाली, बरेठी में सहायक अध्यापक पूरम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय टिकनखेड़ा में सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार दीक्षित और महलुआ में सहायक अध्यापक कमलांकर सिंह अनुपस्थित मिले।
बीएसए डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक, प्रशिक्षु शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
बीइओ से भी मांगा गया स्पष्टीकरण
हरदोई: भरावन विकास खंड में भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं के अनुपस्थित मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बीएसए डा. मिश्रा ने बताया कि यह उनकी लापरवाही दर्शाता है। जिस पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है और जवाब न देने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe