इलाहाबाद, प्रदेशभर के एडेड हाईस्कूल और इंटर
कॉलेजों में 7407 शिक्षकों कीभर्ती तीन हफ्ते में शुरू होगी। प्रशिक्षित
स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2015 भर्ती के लिए तीन हफ्ते में
विज्ञापन जारी होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती
कीतैयारी शुरू कर दी हैं।बोर्ड सचिव जितेन्द्र कुमार ने 20 अगस्त को पत्र
लिखकर लखनऊ की कम्प्यूटर फर्म से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान,
अभ्यर्थियों केप्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराने समेत अन्य कार्यों के लिए
प्रस्ताव मांगा है।
सूत्रों के अनुसार 17 सितम्बर से पहले विज्ञापन जारी होगा।इस भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने 30 जून 2016 तक रिटायर हो रहे शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। सभी 18 मंडलों से जो रिक्त पदों की सूचना मिली है उसके अनुसार 6366 टीजीटी और 1041 पीजीटी की भर्ती होनी है। फिलहाल नवंबर में लिखित परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।मंडलवार रिक्त पदों की स्थिति मंडल पीजीटी टीजीटी आगरा 73 330अलीगढ़ 77 63 इलाहाबाद 128 1071कानपुर 16 135चित्रकूट 07 86लखनऊ 20 101गोरखपुर 105 744झांसी 15 109मुरादाबाद 23 176बरेली 18 118मेरठ 117 820वाराणसी 104 589फैजाबाद 45 339आजमगढ़ 72 270सहारनपुर 78 384बस्ती 67 766गोंडा 47 162मिर्जापुर 29 103कुल 1041 6366कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 563 पद खालीएडेड हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 563 पद खाली हैं।रिक्तियों का जो ब्योरा चयन बोर्ड को मिला है उसमें सबसे अधिक 70 पद गोरखपुर मंडल में खाली हैं। आगरा में 27, अलीगढ़ 45, इलाहाबाद 60, कानपुर 27, चित्रकूट चार, लखनऊ 23, झांसी 16, मुरादाबाद 28, बरेली 32, मेरठ 38, वाराणसी 29, फैजाबाद 26, आजमगढ़ 36, सहारनपुर 25, बस्ती 49, गोंडा 21 व मिर्जापुर में सात पद हैं। वैसे 2015 की प्रिंसिपल भर्ती में अभी समय लगेगा क्योंकि2013 के विज्ञापन का ही इंटरव्यू शुरू नहीं हो सका
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
सूत्रों के अनुसार 17 सितम्बर से पहले विज्ञापन जारी होगा।इस भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने 30 जून 2016 तक रिटायर हो रहे शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। सभी 18 मंडलों से जो रिक्त पदों की सूचना मिली है उसके अनुसार 6366 टीजीटी और 1041 पीजीटी की भर्ती होनी है। फिलहाल नवंबर में लिखित परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।मंडलवार रिक्त पदों की स्थिति मंडल पीजीटी टीजीटी आगरा 73 330अलीगढ़ 77 63 इलाहाबाद 128 1071कानपुर 16 135चित्रकूट 07 86लखनऊ 20 101गोरखपुर 105 744झांसी 15 109मुरादाबाद 23 176बरेली 18 118मेरठ 117 820वाराणसी 104 589फैजाबाद 45 339आजमगढ़ 72 270सहारनपुर 78 384बस्ती 67 766गोंडा 47 162मिर्जापुर 29 103कुल 1041 6366कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 563 पद खालीएडेड हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 563 पद खाली हैं।रिक्तियों का जो ब्योरा चयन बोर्ड को मिला है उसमें सबसे अधिक 70 पद गोरखपुर मंडल में खाली हैं। आगरा में 27, अलीगढ़ 45, इलाहाबाद 60, कानपुर 27, चित्रकूट चार, लखनऊ 23, झांसी 16, मुरादाबाद 28, बरेली 32, मेरठ 38, वाराणसी 29, फैजाबाद 26, आजमगढ़ 36, सहारनपुर 25, बस्ती 49, गोंडा 21 व मिर्जापुर में सात पद हैं। वैसे 2015 की प्रिंसिपल भर्ती में अभी समय लगेगा क्योंकि2013 के विज्ञापन का ही इंटरव्यू शुरू नहीं हो सका
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
0 Comments