Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समाचार प्लस पर अमिताभ जी के आखिरी सार / कथन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1. शिक्षामित्रों तुम्हें सरकार ने जम के उल्लू बनाया है वोट की खातिर और तुम जान पूछ कर साथ दिए हो !
2. सरकार से जाकर हिशाब लो और उसका गाला पकड़ो दो साल प्रशिक्षण का क्या मतलब था ? सब कुछ वोट पाने को किया गया था जान पूछकर सरकार द्वारा और यह तुम्हें भी मालूम था
3. आज मुझे ख़ुशी है की टेट पास बच्चों को न्याय मिला जोकि ७२८२५ , १५००० एवं २९९३४ के योग्ये टेट धारक कोर्ट के कई आदेश के बाद भी अन्याय झेल रहे हैं इस सरकार के कारन
4. मुझे दुःख हुआ की १ लाख ७२ हज़्ज़र लोगों के घर का चूल्हा जलने की नौबत इस वर्तमान सरकार की वजह से आ गयी है अगर गवर्नमेंट को थोड़ी भी खुद्दारी बाकि है तो सपथ ले की रेट के टीले की बजाय कोई शिक्षा मित्रों क लिए पुख्ता इंतज़ाम (बीच का समाधान) निकले !
5. इस सरकार में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी परिणाम रोक लगे या कोर्ट के अधीन हैं क्या ख़ाक सरकार भर्ती करती है ? बस पैसा कमIना जानती है शर्म है गरीब बच्चों और योग्ये अभियर्थियों को लूटने में लगी है !
प्राइमरी ७२८२५ , १५००० सहायक और २९३३४ गदित विज्ञान वालों का जल्द se जल्द समाधान करे और योग्ये उम्मीदवारों को जल्द नियुक्ति दे। ………।नमस्कर।
इसके अलावा एक्स्ट्रा टाइम में नेता सपा और शिक्षा मित्र संघ के व्यक्ति की जो उन्होंने चिरपरिचित अंदाज़ में धुलाई की वह देखने लायक ही था ब्यान नही कर सकता !


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates